img-fluid

इस देश के राष्ट्रपति ने बिना मास्क के ली सेल्फी, भरना पड़ा ढाई लाख रुपये का जुर्माना

December 20, 2020


सैंटियागो । पूरी दुनिया में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर अब भी जारी है। इस खतरनाक वायरस से निपटने के लिए अधिकतर देशों ने मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया हुआ है। इस बीच एक दक्षिण अमेरिकी देश के राष्ट्रपति को सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क के सेल्फी लेना भारी पड़ गया है। उन्हें इस काम के लिए लगभग ढाई लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ा है।

महिला के साथ बिना मास्क के ली थी सेल्फी
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पियनेरा ने एक महिला के साथ बिना फेसमास्क के सेल्फी ली थी। तस्वीर वायरल होने पर उनके ऊपर कोरोना वायरस नियमों को तोड़ने के आरोप में 3500 डॉलर (257624 रुपये) का जुर्माना लगाया गया। बाद में राष्ट्रपति पियनेरा ने इस तस्वीर को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी थी।

राष्ट्रपति ने स्वीकारी अपनी गलती
चिली के राष्ट्रपति ने स्वीकार किया कि उन्होंने कोरोना वायरस के नियमों को तोड़ा है। उन्होंने कहा कि काचागुआ में अपने घर के पास के बीच पर टहलते समय जब एक महिला ने एक तस्वीर लेने के लिए अनुरोध किया तो उन्हें बकायदा फेसमास्क पहनना चाहिए था। बता दें कि चिली में सार्वजनिक रूप से मास्क पहनने के बारे में सख्त नियम हैं। चिली में फेस मास्क न पहनना दंडनीय अपराध है।

चिली में मास्क न पहनना दंडनीय अपराध
चिली के कानून में इस नियम को तोड़ने वालों पर भारी जुर्माना लगाने के साथ ही जेल भी भेजने का प्रावधान है। चिली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पूरे दक्षिण अमेरिका महाद्वीप (लैटिन अमेरिका) में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस केस चिली में ही मिले हैं। अमेरिका में जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की टैली के अनुसार, चिली में अब तक 581,135 संक्रमण और 16,051 मौतें दर्ज की गई हैं।

पहले भी तस्वीरों को लेकर विवादों में रहे हैं चिली के राष्ट्रपति
चिली के राष्ट्रपति इससे पहले भी अपनी तस्वीरों को लेकर लोगों के गुस्से का शिकार हो चुके हैं। पिछले साल उन्होंने राजधानी सैंटियागो में असमानता को लेकर आंदोलन कर रहे प्रदर्शकारियों के साथ पिज्जा पार्टी की थी। इसकी तस्वीरें वायरल होने के बाद भी उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा था। फिर इसी साल अप्रैल में राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस प्रतिबंध लगाने से पहले सरकार विरोधी प्रदर्शनों का केंद्र रहे प्लाजा में तस्वीरें खिंचवाकर एक बार फिर नाराजगी मोल ली थी।

Share:

रोनाल्डो ने दागे 2 शानदार गोल, युवेंटस के खाते में आई आसान जीत

Sun Dec 20 , 2020
मिलान। लंबे समय से अपेक्षित प्रदर्शन ना करने के कारण आलोचना का शिकार हो रहे क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल की आलोचनाओं का करारा जवाब देकर दो गोल दागे है। जिससे युवेंटस ने शनिवार को इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में पार्मा को 4-0 से करारी शिकस्त दी है। देजान कुलुसेवस्की ने अपने पुराने क्लब के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved