img-fluid

जैन बच्चे का खतना करने के मामले में बच्चे की मां भी आरोपी बनी, गिरफ्तार

July 19, 2023

इंदौर (Indore)। जैन बच्चे के खतने के मामले में खजराना पुलिस ने बच्चे के पिता की शिकायत पर खजराना की रजा कॉलोनी के इलियास कुरैशी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में कल रात खजराना पुलिस ने बच्चे की मां को भी आरोपी बनाया है। मां ने इलियास का साथ दिया था।

खजराना टीआई दिनेश वर्मा ने बताया कि सिवना बाड़मेर (राजस्थान) निवासी जैन परिवार के एक शख्स की शादी 2014 में शाजपुर की एक नाबालिग के साथ हुई थी। दोनों का सालभर का एक बच्चा था। 2018 में दंपति शाजापुर से लौट रहे थे, तब बच्चे को लेकर उसकी मां लापता हो गई थी। वह अपने साथ 10 लाख के गहने भी ले गई थी। इसके बाद वह इलियास के पास मिली।

इलियास बच्चे को लेकर उसके पिता को ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग कर रहा था। इस मामले में इलियास को गिरफ्तार किया गया था। इलियास ने बच्चे का खतना करवाकर उसका धर्म भी बदलवा दिया और बच्चे का पिता होने का फर्जी प्रमाण पत्र भी बनवाया था। पूरे मामले की जांच हुई तो सामने आया कि इलियास का साथ बच्चे की मां ने भी दिया। उसने बच्चे का खतना करवाने के दौरान इलियास का विरोध नहीं किया। यही नहीं, फर्जी दस्तावेज बनाने के दौरान भी उसका साथ दिया। बच्चे का जन्म एमवाय अस्पताल में होना दिखाया, जबकि उसका जन्म राजस्थान में हुआ था। इन सभी बिंदुओं को मिलाकर पुलिस ने बच्चे की मां को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Share:

595 कुएं-बावडिय़ों पर जियो टैगिंग एनजीटी को भेजी जानकारी

Wed Jul 19 , 2023
कहां-कहां अतिक्रमण के साथ कुएं-बावडिय़ों की स्थिति का ब्योरा भी दिया इंदौर (Indore)। शहर के 595 कुएं-बावडिय़ों की जियो टैगिंग करने के साथ-साथ अब नगर निगम ने इसकी पूरी जानकारी का रिकार्ड एनजीटी को भेजा है। पिछले दिनों एनजीटी ने पत्र जारी कर कुएं-बावडिय़ों और वहां अतिक्रमण की स्थिति पर निगम से जवाब मांगा था। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved