• img-fluid

    सितंबर-अक्टूबर तक शुरू हो सकता है बच्चों का वैक्‍सीनेश: एम्‍स डायरेक्‍टर

  • June 24, 2021

    नई दिल्ली। भारत में बच्चों के टीकाकरण (children’s vaccinations) को लेकर एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया (Dr. Randeep Guleria, Director, AIIMS) ने अहम जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि बच्चों में कोरोना(Corona) की बीमारी बहुत हल्की होती है। हमें सबसे पहले बुजुर्गों और जिन्हें पहले से कई बीमारी है, उन्हें वैक्सीन(Vaccine) लगाना चाहिए। बच्चों के लिए फाइजर वैक्सीन (pfizer vaccine) को एफडीए अप्रूवल मिल चुका है और इस वैक्सीन को भारत में आने की अनुमति दी गई है।
    भारत बायोटेक (Bharat Biotech) का अप्रूवल मिलेगा तो हम 2-18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगा सकते हैं। जैसे ही इसका अप्रूवल मिलेगा, वैसे ही हम बच्चों को वैक्सीन लगाना शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि ट्रायल जल्द पूरा हो जाएगा और संभवत: लगभग 2-3 महीनों के फालोअप के साथ हमारे पास सितंबर तक डेटा होगा। उम्मीद है कि उस समय तक मंजूरी मिल जाएगी, ताकि सितंबर-अक्टूबर तक बच्चों को लगाने के लिए हमारे पास टीके होंगे।



    उन्होंने कहा कि तीसरी लहर को अगर रोकना है तो ये हमारे हाथ में है। अगर हम कोरोना के नियमों का पालन करेंगे तो वायरस नहीं फैलेगा। मैं सबसे अपील करूंगा कि सभी कोरोना नियमों का पालन करें और जहां भी कोरोना के मामले ज़्यादा हो वहां लॉकडाउन लगाएं तथा सभी वैक्सीन लगाएं।
    इसके अलावा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने जुलाई में बच्चों के लिए नोवावैक्स शॉट का क्लिनिकल ट्रायल शुरू करने की योजना बनाई है। पिछले दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कान्फ्रेंस में नोवावैक्स टीके के संदर्भ में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पाल ने कहा था कि नोवावैक्स वैक्सीन के प्रभाव संबंधी आंकड़े उत्साहजनक हैं। नोवावैक्स के सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़े भी संकेत देते हैं कि यह सुरक्षित और अत्यंत प्रभावी है।
    उन्होंने कहा कि आज भारत के लिए इस टीके की प्रासंगिकता यह है कि इसका उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि सीरम इंस्टीट्यूट इसका बच्चों पर भी परीक्षण शुरू करेगा।

    Share:

    हिमाचल: गडकरी के दौरे में हंगामा, मुख्‍यमंत्री के सामने पुलिस अधिकारियों में चले लात-घूंसे, जांच के आदेश

    Thu Jun 24 , 2021
    कुल्लू। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) के दौरे के दौरान भुंतर एयरपोर्ट (Bhuntar Airport) के बाहर हंगामा हो गया। नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) पांच दिवसीय दौरे पर कुल्लू आए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर(Chief Minister Jai Ram Thakur) भी दो दिन के कुल्लू दौरे पर हैं। दोपहर बाद भुंतर एयरपोर्ट (Bhuntar Airport) पहुंचे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved