img-fluid

टेक्निकल टीम की हरी झंडी के बाद ही दौड़ेगी बच्चों की ट्रेन

June 05, 2023

  • गलत पटरियां बिछने के मामले से सबक लेकर अफसर अब कोई खतरा नहीं लेना चाहते

इंदौर। नेहरू पार्क में बच्चों की ट्रेन तो आ गई है, लेकिन अब उसका ट्रायल टेक्निकल टीमों के सामने होगा और उनकी हरी झंडी के बाद ही ट्रेन को चलाने की शुरुआत होगी। कुछ दिन पहले गलत पटरियां बिछाने के मामले में अफसरों को खासी फटकार पड़ी थी, जिसके चलते कई हिस्सों में पटरियां फिर बदलना पड़ी थीं और अब अफसर किसी प्रकार का खतरा नहीं लेना चाहते।

जोधपुर की फर्म शंकरलाल कासट ने करीब 60 लाख रुपए की लागत वाली ट्रेन नेहरू पार्क में बुलाई है। बीते कई वर्षों से ट्रेन को शुरू करने की मशक्कत चल रही थी, जिसके लिए नेहरू पार्क में ही इंद्रपुरी में बच्चों की रेल का स्टेशन भी बनाया गया है। अब एक-दो दिनों में बच्चों की ट्रेन का ट्रायल शुरू होना है। इसके लिए कई टेक्निकल टीमों को भी बुलाया गया है, ताकि उनकी देखरेख में ट्रायल हो और उसके बाद उनकी सहमति ली जाए।


अधिकारियों का कहना है कि यह प्रक्रिया जरूरी है, क्योंकि बच्चों का मामला है और कल से किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसीलिए यह सारी प्रक्रिया अपनाई जा रही है। दो से तीन दिनोंं तक ट्रायल होगा और इस दौरान वहां सारी स्थिति देखी जाएगी और उसके बाद ही निर्णय होगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक कंपनी को विभिन्न शर्तों के आधार पर बच्चों की ट्रेन का ठेका दिया गया है। इसके शुल्क से लेकर वहां सुरक्षा के उपायों को लेकर पहले ही चर्चा हो चुकी है। कंपनी अपने स्तर पर वहां कई कर्मचारी तैनात भी रखेगी।

Share:

इंदौर में नया पर्यटन स्थल, 190 हेक्टेयर में बना इको फ्रैंडली पार्क

Mon Jun 5 , 2023
विश्व पर्यावरण दिवस पर वन विभाग की इंदौर को नई सौगात एडवेंचर लवर्स के लिए पार्क में कैम्प के साथ पहाड़ पर ट्रेकिंग की भी सुविधा इंदौर, प्रदीप मिश्रा। विश्व पर्यावरण दिवस पर इंदौर वन विभाग आज पर्यावरण प्रेमियों और एडवेंचर गेम्स लवर्स को एक नई सौगात देने जा रहा है। भंवरकुआं चौराहे से मात्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved