• img-fluid

    प्रभारी की आपत्ति के बाद भी दौड़ रही बच्चों की ट्रेन

  • July 04, 2023

    कई खामियां हंै ट्रेन में, फिर भी ठेकेदार ने बंद नहीं किया संचालन
    इंदौर।  नेहरू पार्क (Nehru Park) में शुरू की गई बच्चों की ट्रेन (Train) के मामले में सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी (General Administration Committee Incharge) ने आपत्ति ली थी, लेकिन उसके बावजूद ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। ट्रेन के संचालन और इसकी पटरियों को लेकर कई खामियां हैं, जिन्हें सुधारने के लिए कहा गया था।


    पहले दिन ही अग्रिबाण ने इन खामियों को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। बच्चों की ट्रेन (Train) के मामले में एक बड़ी खामी यह है कि ट्रेन (Train) में इमरजेंसी ब्रेक (Emergency Brake) नहीं है। अगर किसी कारण से ट्रेन (Train) को रोका भी जाता है तो वह 15 से 20 फीट दूर जाकर ही रुक पाएगी। ऐसे में हादसा हो सकता है, क्योंकि शुभारंभ वाले दिन ही मूर्ति इलेक्ट्रिक का रिक्शा ट्रैक तक आ गया था। इसके साथ ही प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच एक बड़ी गैप है, जिससे बच्चे बीच में गिर सकते हैं। वहीं नेहरू पार्क में अभी काम चलने के कारण जगह-जगह अटाला पड़ा हुआ है और उसी के बीच से होकर यह ट्रेन (Train) गुजरती है। 30 रुपए के किराए को लेकर भी आम लोगों की शिकायत है कि अगर इसका किराया 10 से 15 रुपए ही रखा जाता तो ठीक रहता। इन सभी मामलों में सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी नंदू पहाडिय़ा ने आपत्ति ली थी कि इन खामियों को दुरुस्त करें, लेकिन खामियां दूर करने के बजाय यहां टे्रन का संचालन किया जा रहा है।

    Share:

    लेटलतीफी, यूजी सेकंड ईयर की परीक्षा 1 सप्ताह बाद

    Tue Jul 4 , 2023
    आज जारी होगा संशोधित टाइम टेबल इंदौर।   देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University)  में परीक्षाओं (Examinations) की गाड़ी बेपटरी चल रही है, जिसके कारण नया एकेडमिक सत्र (New Academic Session) भी कुछ हद तक प्रभावित होगा। 2 सप्ताह पहले यूजी सेकंड ईयर (UG 2nd Year) की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया गया था। इसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved