इन्दौर (Indore)। विधानसभा चुनाव के चलते हर क्षेत्र में दावेदार कुछ न कुछ जतन कर रहे हंै। कोई धार्मिक आयोजन कर रहा है तो कोई खेलों के माध्यम से लोगों को जोडऩे की कोशिश कर रहा है, लेकिन तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के एक दावेदार द्वारा बच्चों का क्रिकेट आयोजित किया गया है। इसमें विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को टेबलेट और दूसरे नंबर पर आने वाली टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को साइकिल पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।
केट रोड स्थित टर्फ मैदान पर खेले जा रहे क्रिकेट में प्रतिदिन दो से चार टीम उतारी जा रही हैं। धर्मरक्षक बाल युवा क्रिकेट महोत्सव में कुल 80 टीमें मैदान में हैं, जिसमें सभी खिलाड़ी 18 साल से कम उम्र के हैं। तीन नंबर विधानसभा से भाजपा के लिए दावेदारी कर रहे भाजपा नेता अखिलेश शाह हिन्दूवादी नेता भी हैं और अपने आयोजन में उत्तम स्वामी तथा भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को लाकर अपनी राजनीतिक ताकत भी बता चुके हैं। आयोजन में तारक मेहता फेम जेठालाल को भी मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था। फिलहाल 80 टीमें मैदान में उतारी गई हैं। तीन नंबर में 10 वार्ड हैं और पिछले एक महीने से इन टीमों को चुना जा रहा था। टीम में बूथ और वार्ड के कार्यकर्ताओं के परिवारों के बच्चे भी शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved