इंदौर। लगातार छह बार स्वच्छता में नंबर वन का तमगा हासिल कर चुके इंदौर के बड़ों के साथ ही बच्चों के रग-रग में सफाई की आदत बन चुकी है। कल इंदौर के लालबाग को देखने आए बच्चों ने यहां परिसर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
सीआईआई (कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज) के यंग इंडियंस इंदौर चैप्टर ने बस्तियों के बच्चों के लिए काम कर रही संस्था ‘बस्ती फाउंडेशन’ के बच्चों के लिए यह टूर प्लान किया था। इसमें शहर की विभिन्न बस्तियों के बच्चे पहुंचे थे।
जब बच्चे यहां पहुंचे और लालबाग देखने के बाद परिसर घूमने बाहर आए तो यहां फैले कचरे को खुद साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया। यंग इंडियंस चैप्टर के राहुल सिंघल और आरती जाजू ने कहा कि बच्चों ने वहां फैले गीले-सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में डालने के साथ ही प्लास्टिक का कचरा भी अलग किया और संकल्प लिया कि वे इसी तरह अपनी बस्तियों को भी साफ करने के लिए कदम उठाएंगे और अन्य को प्रेरित करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved