इंदौर (Indore)। दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल (swimming pool) में नहाने गए एक नाबालिग की डूबने से मौत हो गई। उसके शव को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए अरबिंदो अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि जिस स्विमिंग पूल में वह नहाने गया, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे अथवा नहीं।
एसीपी गांधी नगर सौम्या जैन ने बताया कि दिलीप नगर के रहने वाले 15 वर्षीय सक्षम पिता रितेश चौहान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सक्षम गांधी नगर कल दोस्तों के साथ क्षेत्र के मनाली फार्म हाउस के स्विमिंग पूल में नहाने गया था और वहां डूब गया। अन्य बच्चों ने उसे बचाने के लिए शोर मचाया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। शाम को उसकी मौत की खबर गांधी नगर पुलिस को मिली। एसीपी का कहना है कि मामले में फार्म हाउस के मालिक से पुलिस पूछताछ करेगी कि नहाने के दौरान सुरक्षा के जो इंतजाम होते हैं, वह स्विमिंग पूल संचालक ने किए थे अथवा नहीं।
जहां बच्चा नहा रहा था वहां पानी की कितनी गहराई है, यह भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस को अभी तक जो जानकारी मिली है, उससे लग रहा है कि जब बच्चे नहा रहे थे, तब स्विमिंग पूल के बाहर कोई तैराक मौजूद नहीं था। साथ ही अन्य बिन्दुओं पर भी जांच की जा रही है। उधर घटना के बाद बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनसे बात करने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं हो पाई। इससे पहले भी स्विमिंग पूल, पिकनिक स्पॉट पर ऐसे कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें बच्चों के साथ बड़ों की भी जान जा चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved