img-fluid

स्मार्टफोन चलाते हैं आपके बच्चे? ये लक्षण दिखते ही समझ जाएं कुछ गड़बड़ है, तुरंत ON कर दें फोन में ये सेटिंग

January 09, 2024

ई दिल्‍ली (New Dehli)। आजकल बच्चों को भी मोबाइल (Mobile)की लत लग गई है। कोरोना काल (corona period)के बाद से तो बच्चों (children)में मोबाइल की लत ज्यादा देखने को मिल रही है। बच्चे मोबाइल पर पढ़ाई(studies) करते हैं और इंटरनेट पर पढ़ाई से संबंधित चीजें भी सर्च करते हैं। बच्चे मोबाइल में यूट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स भी यूज करते हैं। इंटरनेट पर हर तरह की चीजें उपलब्ध हैं। यहां पर कई बार एडल्ट कंटेंट भी सामने आ जाते हैं। बच्चों को इसकी समझ नहीं होती और कई बार उनको ऐसा कंटेंट देखने की लत लग जाती है। ऐसे में हम आपको कुछ लक्षण बताने जा रहे हैं। अगर आपका भी बच्चा मोबाइल और इंटरनेट चलाता है तो ये लक्षण दिखते ही तुरंत सतर्क हो जाएं।


बच्चों में ये लक्षण दिखते ही हो जाएं सतर्क

आप बच्चों पर नजर रखें और मोबाइल या स्मार्टफोन यूज करते वक्त अगर उनमें आपको कुछ बदलाव या लक्षण नजर आएं तो तुरंत सतर्क हो जाएं।

—क्या वो आपकी बातचीत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और रिप्लाई नहीं कर रहें हैं?

—होम वर्क और घरेलू काम को इग्नोर करना।

—फोन की ब्राउजिंग हिस्ट्री में रिस्की कंटेंट मिलना या फिर ब्राउजिंग हिस्ट्री का डिलीट मिलना।

—मांगने पर अपना स्मार्टफोन नहीं देना और उसके लिए लड़ाई तक करना।

—किसी भी घरेलू कार्यक्रम में शामिल नहीं होना और नॉन-डिजिटल एक्टिविटी का कम होना।

—फोन को यूज करने के लिए अलग कमरे में जाना।

parental control
तुरंत ऑन कर दें यह सेटिंग:

अगर आपको भी बच्चों में ऐसे लक्षण नजर आ रहे हैं तो तुरंत उनके फोन में पैरेंटल कंट्रोल ऑन कर देना चाहिए। इस सेटिंग को ऑन करते ही बच्चों फोन में कंटेंट फिल्टर, यूज लिमिट और मिनिटरिंग जैसी कई सुविधाएं आपको मिल जाएंगी। इससे आपका बच्चा कोई गलत कंटेंट नहीं देख पाएगा। जानते हैं इस सेटिंग को कैसे ऑन कर सकते हैं।

—सबसे पहले आपको Google Play App पर जाना होगा।

—यहां आपको प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना होगा, जो दाईं ओर टॉप कॉर्नर पर मिलेगा।

—इसके बाद आपको सेटिंग में जाना होगा और Family पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको Parental Control का ऑप्शन मिलेगा।

—यहां क्लिक कर आप फोन में पैरेंटल कंट्रोल को एक्टिवेट कर सकते हैं।

—आपको इसके लिए एक पिन एंटर करना होगा। अब आप चुन सकते हैं कि किस तरह के कंटेंट फोन में दिखेंगे और कैसे नहीं।

Share:

पूरे विश्व में एकता और विविधता की भारत की भावना को बढ़ावा देने के प्रतीक हैं प्रवासी भारतीय : पीएम नरेंद्र मोदी

Tue Jan 9 , 2024
नई दिल्ली । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि प्रवासी भारतीय (NRIs) पूरे विश्व में (Across the World) एकता और विविधता की भारत की भावना को (India’s Spirit of Unity and Diversity) बढ़ावा देने के प्रतीक हैं (Are Symbols of Promoting) । इस साल के प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) पर 32 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved