• img-fluid

    माता-पिता से नाराज होकर घर से भाग रहे बच्चे

  • June 20, 2022

    • इंदौर पुलिस के मुस्कान अभियान में सामने आ रहा कारण

    इंदौर। इंदौर में माता-पिता से नाराज होकर कई बच्चे घर छोडक़र भाग रहे हैं। ये हम नहीं इंदौर पुलिस के वो आंकड़े बता रहे हैं, जो मुस्कान अभियान के तहत सामने आ रहे हैं। गुम हुए नाबालिग बच्चों को तलाशने के लिए इंदौर पुलिस ने ये अभियान पिछले साल 6 जनवरी को शुरू किया था। इस अभियान के तहत अब तक सैकड़ों बच्चों को खोजकर उनके माता-पिता के पास पहुंचाया जा चुका है।

    माता-पिता की डांट, कुछ ना दिलाने पर नाराजगी और ऐसे ही कई अन्य कारण हैं, जो काउंसलिंग में पुलिस के सामने आ रहे हैं और आते रहे हैं। इंदौर पुलिस के सभी जोन से गुम हुए बच्चों की बात करें, तो खोजे गए नाबालिग बच्चों में सबसे ज्यादा बच्चे वो हैं, जो घर से अपने माता-पिता से नाराज होकर भागे थे। एडीसीपी मुख्यालय मनीषा पाठक सोनी के मुताबिक, राहत की बात ये है कि काउंसलिंग में कहीं भी इस तरह की बात सामने नहीं आ रही है कि बच्चे आर्थिक तंगी के कारण घर छोड़ रहे हो या कोई उन्हें नौकरी, बंधुआ मजदूरी या लैंगिग शोषण के लिए जबरदस्ती उठाकर ले जा रहा हो। इस तरह के मामले शून्य हैं।


    हालांकि, किशोरियों के अपने प्रेमी के साथ जाने वाले मामले जरूर मुस्कान अभियान में सामने आए हैं। पिछले डेढ़ महीनों का बात करें, तो खोजे गए नाबालिगों में सबसे बड़ा आंकड़ा घर से किसी बात की नाराजगी से भागे बच्चों का ही है। इंदौर पुलिस को अब भी इस अभियान के तहत दर्ज हुए ढाई सौ से ज्यादा नाबालिगों को खोजना है और इसमें सबसे ज्यादा बालिकाएं ही हैं।

    पुलिस गंभीरता से हल करती है मामले
    डेढ़ साल में इंदौर पुलिस ने अपने इस अभियान में अब तक सैकड़ों बच्चों को सुरक्षित अपने माता-पिता के पास पहुंचा दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस इस तरह के मामलों में गंभीरता और प्राथमिकता से कार्रवाई करती है। इंदौर पुलिस ने ना केवल मध्यप्रदेश और इंदौर के आसपास के जिलों से, बल्कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, हरियाणा जैसे राज्यों से भी नाबालिगों को ढूंढ निकाला है। चौंकाने वाले आंकड़े देख पुलिस को भी शंका हुई कि कहीं कोई गिरोह तो सक्रिय नहीं है, लेकिन इस तरह की कोई बात काउंसलिंग में सामने नहीं आई।

    Share:

    बिजली चोरी में गई महिला की जान 500 रुपए लेकर एमपीईबी वाले ने बड़ी लाइन से जोड़ दिया बिजली का तार

    Mon Jun 20 , 2022
    इन्दौर। एक महिला की जलने से मौत हो गई। मौत के पीछे बिजली चोरी का मामला सामने आ रहा है। महिला की दुकान पर एक कार सवार पहुंचा और रुपए लेकर उसी ने बड़ी लाइन में बिजली का तार जोड़ दिया। तेजाजी नगर में रहने वाली सुशीला पति रामचरण के बेटे राकेश की शहनाई गार्डन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved