बस्ती। यूपी विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में स्ट्रांग रूम (Strong room) बनाए बस्ती मंडी समिति परिसर के बाहर टूटी बाउंड्रीवॉल (Boundary wall) के पास वीवीपैट मशीन (VVPAT Machine) से निकली पर्चियां, ईवीएम एड्रेस टैग (EVM address tag) और कुछ अन्य चीजें मिली। वहीं आसपास खेल रहे बच्चों ने इसे देखा तो सूचना राजनैतिक दलों तक पहुंच गई। सूचना मिलने के बाद सपा, बसपा समेत अन्य दलों के प्रत्याशी और समर्थक बड़ी संख्या में मंडी समिति परिसर पहुंचे। उन्होंने प्रशासन पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया। सपा, बसपा ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने के बाद प्रेक्षकों से मुलाकात कर उच्चस्तरीय जांच की मांग की।
डीएम को देना पड़ी सफाई
डीएम (DM) ने बताया कि मंडी समिति परिसर के बाहर मिली वीवीपैट की पर्चियां कमीशनिंग के समय की हैं। जब ईवीएम में प्रत्याशियों के नाम और सिंबल फीड किए जाते हैं, उस समय जांच के लिए गए पोल की ये पर्चियां हैं। इन पर्चियों का वास्तविक मतदान में निकलीं वीवीपैट पर्चियों से कोई संबंध नहीं है। पोल ईवीएम और वीवीपैट, प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों के सामने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखे गए हैं।
उम्मीदवारों के समर्थकों ने लगाया आरोप
वीवीपैट की पर्ची मिलने की शिकायत करने के लिए राजनैतिक दल के प्रतिनिधि सर्किट हाउस पहुंचे, उन्होंने प्रेक्षकों के सामने अपना पक्ष रखा। उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने स्थानीय प्रशासन पर बीजेपी से सांठगांठ कर चुनाव में धांदली करने के आरोप लगाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved