भोपाल। यूक्रेन (Ukraine) में बढ़ते तनाव के बीच वहां फंसे भारतीय छात्रों (Indian students) की स्वदेश वापसी शुरू हो गई है। भारत सरकार द्वारा यूक्रेन (Ukraine) भेजे गए एयर इंडिया के विमान से मध्यप्रदेश के दो स्टूडेंट्स वापस लौटे हैं। छात्रों की वापसी को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा है कि यूक्रेन से हमारे बच्चों का आना शुरु हो गया है। मंगलवार रात में आए 2 बच्चे आए है। किसी को चिंतित होने की बात नहीं है, सभी बच्चों को सकुशल देश में लाया जाएगा।
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यूक्रेन में फंसे मध्य प्रदेश के स्टूडेंट्स वापस आना शुरू हो गए हैं। मंगलवार देर रात भोपाल के हर्षित शर्मा और इंदौर की आयुषी जैन की वतन वापसी हो गई है। सरकार यूक्रेन में फंसे लोगों की वापसी को लेकर हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंंने बताया कि दो फ्लाइट और यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को लेकर आएगी। एक फ्लाइट 24 फरवरी और दूसरी फ्लाइट 26 फरवरी को आएगी। दोनों में ही मध्य प्रदेश के बच्चे भी आएंगे। मिश्रा ने कहा कि यूक्रेन से लगातार वापसी की कार्रवाई की जा रही है। किसी को भी चिंतित होने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री इस मुद्दें को लेकर लगातार संपर्क में बने हुए हैं।
इस दौरान मंत्री मिश्रा ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ के भिंड के दौरे पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि लाहर के विधायक गोविंद सिंह, जमीन से जुड़े नेता है, मेरे मित्र भी है, उनको कहने के बाद भी नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया। कमलनाथ ने स्वयं दो पद लेकर रखे हैं। जमीन से जुड़े होने की मिसाल पेश करें और भिंड में ही नेता प्रतिपक्ष का पद देने की घोषणा करें। ऐसा करते हैं तो उनका दौरा सार्थक होगा। नहीं तो यह हवाई दौरा ही कहा जाएगा।
चंबल में कोई गैंग सक्रिय नहीं
गृहमंत्री मिश्रा ने भिंड में डकैतों के होने के सवाल पर कहा कि भिंड में महिला या पुरुष डकैत गिरोह के सक्रिय होने की खबरें सिर्फ सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाह हैं। कोई भी डकैत गिरोह भिंड में सक्रिय नहीं है। मेरी लोगों से अपील है कि इस तरह का भ्रम नहीं फैलाएं और न ही इस तरह के भ्रम में आएं। गश्त कराकर देख लिया गया है। इसके लिए रैकी भी कराई गई। पूरे मामले का विधिवत तरीके से परीक्षण किया गया है। वहीं भोपाल सेंट्रल जेल में बंद अहमदाबाद ब्लास्ट से जुड़े आतंकियों की सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने मंगलवार को गृह और जेल विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सरकार इस पूरे मामले पर गंभीर और पूरी तरह सजग है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved