• img-fluid

    लेपटॉप और पुस्तकें पाकर पाकर बच्चे खुश

  • July 03, 2023

    • बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने वाले बच्चों को किया गया पुरस्कृत
    • विधायक ने कहा-बच्चे खूब पढ़ें और खूब बढ़ें, शहर का नाम रोशन करें

    आष्टा। शहर के मुगली रोड स्थित शासकीय मॉडल उमावि आष्टा में बोर्ड परीक्षा 12 वी में लेपटॉप विजेता विद्यार्थियों को और कक्षा 10 वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय विधान सभा आष्टा एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आनंद सिंह राजावत की गरिमामयी उपस्थिति में पुरुस्कृत किया गया। सम्मान समारोह में विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने भविष्य को संवारने के लिए इस विद्यालय से जा रहें हैं याद रखना कि आप अपने परिवार,शिक्षकों, समाज और देश का नाम रोशन करेंगे, अच्छी तरह से कालेज में पढ़कर उच्च स्थान प्राप्त करेंगे।



    अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आष्टा आनन्द राजावत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अनुशासित रहकर शासन और समाज की सेवा करेंगे , प्राचार्य सी एल पेठारी ने कहा कि आपको अच्छा इंसान बनकर देश की सेवा करना होगा उच्च पद प्राप्त करना होगा , जनपद पंचायत आष्टा की अध्यक्ष दीक्षा सोनू गुणवान ने बताया कि वे अपने मन को स्थिर रखने सच्चाई के मार्ग पर चलने , बेटियों को समान अधिकार के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वे भी अच्छी तरह से शिक्षा प्राप्त कर समाज में दोहरी भूमिका निभा सकती है बी ई ओ आष्टा अजाब सिंह राजपूत ने कहा कि विद्यार्थियों को जो सम्मान मिला है उसे हमेशा संजोए रखने किसी भी श्रेणी में उत्तीर्ण हो पर लक्ष्य निर्धारित करें तो सफलता मिली ही जाएगी।

    कार्यक्रम में यह भी रहे मौजूद
    कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि ओमती नेहा सहित विद्यालय स्टाफ सदस्य धीरज सिंह राजपूत, संगीता मेवाड़ा,नाजिया मेम, राजेन्द्र गहरवाल, ममता हाटेकर, प्रेम सिंह धांसू, धर्म राज, वीरेंद्र पाल, अंकित मालवीय,समस्त स्टाफ, विद्यार्थी,पालकगण उपस्थित रहे, कार्य क्रम का संचालन आजाद सिंह धांसू व्याख्याता ने किया अंत में डॉ, आकांक्षा जैन ने उपस्थित अतिथियों को कार्यक्रम में उपस्थित होकर आशीर्वाद प्रदान करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

    Share:

    भाजपा ने कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव का पुतला फूंका

    Mon Jul 3 , 2023
    विदिशा। विदिशा में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव का पुतला जलाया। इसके साथ ही कोतवाली थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया। आरोप है कि कांग्रेस विधायक ने टीवी चैनल पर एक डिबेट में अमर्यादितता भाषा का इस्तेमाल किया है। जानकारी के अनुसार, रविवार को विदिशा में भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता माधवगंज पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved