img-fluid

साढ़े 4 करोड़ का बाल आशीर्वाद मिला बच्चों को

  • April 09, 2025

    • फंड की कमी के चलते लंबे समय से अटकी पड़ी राशि बच्चों तक पहुंचाई
    • 950 बच्चों तक पहुंचा पैसा, लेकिन 223 बच्चे नासमझी के चलते नहीं ले पाए

    इंदौर। लम्बे समय से घोषित होने के बावजूद बाल आशीर्वाद को तरस रहे हजारों बच्चों को शासन ने चार करोड़ 48 लाख से अधिक की राशि जारी करते हुए सचमुच का आशीर्वाद दे दिया। फंड की कमी के चलते तीन से चार महीने तक यह पैसा रुका पड़ा था। इंदौर जिले के 1173 बच्चों का नाम इस सूची में दर्ज था, लेकिन इनमेें से 223 बच्चों में कुछ अपने बैंक खातों का वेरिफिकेशन नहीं करा पाए और उन्हें पैसा नहीं मिल सका। इसके कारण उनका पैसा वित्तीय वर्ष समाप्त होने पर शासन को वापस लौटाना पड़ा।

    महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से शासन द्वारा चलाई जा रही बाल आशीर्वाद योजना बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है। चार हजार रुपए महीने की राशि अपने पिता को खो चुके बच्चों को दी जा रही है। पिछले चार महीने से भी अधिक समय से कई बच्चों के खाते में हर महीने भुगतान नहीं किया जा रहा था, जिसका भुगतान वित्तीय वर्ष की समाप्ति के साथ ही कर दिया गया।


    चार करोड़ 48 लाख का फंड शासन ने 1173 बच्चों के लिए दिया था। विभाग के अधिकारियों ने तय की गई सूची के आधार पर तुरंत भुगतान प्रक्रिया पूरी कर दी है। लम्बे समय से चेताने के बावजूद कई पालकों ने अपने बच्चों के खातों की डीबीटी नहीं कराई थी। अब उसका खामियाजा बच्चों को ही भुगतान पड़ रहा है। नए शिक्षण सत्र की शुरुआत होते ही इन बच्चों को इस फंड से काफी मदद मिल सकती थी, लेकिन ईकेवाईसी पूरी नहीं होने के कारण 223 बच्चे इस लाभ से वंचित रह गए।

    लगभग 1 करोड़ लौटाना पड़े
    शासन के नियमानुसार वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर सभी विभागों को दी गई राशि वितरित नहीं होने पर या तय योजनाओं में इस्तेमाल नहीं होने पर शासन को लौटाना पड़ती है। कई पालकों के डीबीटी नहीं कराने के कारण महिला एवं बाल विकास विभाग को भी लगभग एक करोड़ से अधिक की राशि शासन को लौटाना पड़ी है। हालांकि विभाग ने इन सभी बच्चों की सूची बनाकर भोपाल स्थित कार्यालय भेज दी है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हंै कि 6 महीने से अटका फंड बड़ी मुश्किल से जारी किया गया है। अब ऐसे में दोबारा यह राशि कब हस्तांतरित की जाएगी इस पर भी सवालिया निशान है। ज्ञात हो कि सरकार लाड़ली बहनों को हर माह मोटी रकम देती है, जिसके कारण वृद्धावस्था पेंशन और बच्चों की कई योजनाओं में पैसा देर से भेजा जा रहा है।

    Share:

    केयर हास्पिटल में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कैंसर सर्वाइवर्स के लिए हुआ जागरूकता कार्यक्रम

    Wed Apr 9 , 2025
    इंदौर। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर केयर सीएचएल हॉस्पिटल में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कैंसर सर्वाइवर्स और उनके परिजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य न सिर्फ कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ चुके योद्धाओं की कहानियां साझा करना था, बल्कि आम लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved