डेस्क: पहली कक्षा (first class) से आठवीं (eighth) कक्षा तक के बच्चे (Children) भी अब कंप्यूटर की पढ़ाई करेंगे. शिक्षा विभाग की ओर से इसका सिलेबस तैयार किया जा रहा है. पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए कमेटी का गणन किया गया है. कमेटी को 10 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सबमिट करने का निर्देश दिया गया है. पाठ्यक्रम तैयार होने के बाद इसे राजस्थान से सरकारी स्कूलों में लागू किया जाएगा.
शिक्षा सचिव नवीन जैन के अनुसार सिलेबस तैयार करने के लिए राज्य परियोजना निदेशक की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन बनाई गई है. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक बेसिक कंप्यूटर (basic computer) का पाठ्यक्रम (Syllabus) तैयार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बच्चों को तकनीकी से जोड़ने के लिए उन्हें इसका बेसिक ज्ञान होना चाहिए, जिससे आगे उन्हीं आसानी हो.
स्कूलों में चलेंगी ई- कक्षाएं
जैने बताया कि हर शनिवार को स्कूलों में ई-कक्षाओं (e-classes) का संचालन (Operation) किया जाएगा. इसके लिए शिक्षक दिवस (teacher’s Day) के मौके पर 5 सितंबर को ई-एजुकेशन शुरू किया जाएगा. राज्य के 12 हजार से अधिक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों (Government Higher Secondary Schools) में इसे शुरू किया जाएगा. ई-एजुकेशन के माध्यम से इन स्कूलों में हर शनिवार को आनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी. हर शनिवार को इससे संबंध सूचना स्कूल के नोटिस बोर्ड (Notice board) पर लगी जाएगी.
क्या होगा फायदा?
जानकारों के अनुसार इससे बच्चे शुरूआती शिक्षा से ही तकनीकी ज्ञान हासिल करेंगे. स्कूली बच्चों के विकास में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. मौजूदा समय में तकनीकी का ज्ञान होना छात्रों के लिए बहुत ही आवश्यक है. इससे बिना विकास संभव नहीं है. इसकी के तहत राज्य में कंप्यूटर अनुदेशकों की भर्तियां की गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved