नई दिल्ली। एमपी बोर्ड (MP Board) 1 सितंबर से 25 सितंबर के बीच 10वीं 12वीं कक्षाओं की विशेष परीक्षा (Exam) आयोजित करेगा। जो छात्र (Student) जुलाई (July) में जारी होने वाले रिजल्ट (Result) से असंतुष्ट होंगे, वह इन परीक्षाओं में बैठ सकेंगे। इन छात्रों को सितंबर की विशेष परीक्षा के जरिए अपने मार्क्स सुधारने का मौका दिया जाएगा। परीक्षा के लिए इन्हें 1 अगस्त से 10 अगस्त 2021 तक रजिस्ट्रेशन (Registration) करवाना होगा। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने ट्वीट (Tweet) कर यह जानकारी दी।
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने ट्वीट कर कहा, ‘परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए 1 अगस्त से 10 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। दिनांक 1 सितम्बर से 25 सितम्बर 2021 के मध्य हाईस्कूल,हायर सेकेण्डरी की विशेष परीक्षाओं का आयोजन मंडल द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्र पर होगा।’ परीक्षा केंद्र का निर्धारण बोर्ड द्वारा किया जाएगा। विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा।
परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए 1 अगस्त से 10 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।
दिनांक 1 सितम्बर से 25 सितम्बर 2021 के मध्य हाईस्कूल,हायर सेकेण्डरी की विशेष परीक्षाओं का आयोजन मंडल द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्र पर होगा। pic.twitter.com/6bZus0RyeX— School Education Department, MP (@schooledump) July 8, 2021
माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा जारी आदेश अनुसार बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति में हाईस्कूल के सबसे अधिक अंकों वाले विषयों के अतिरिक्त छठवां विषय 12वीं कक्षा के जिस विषय से मैप किया जाएगा, उस विषय में हाईस्कूल के तृतीय भाषा विषय के अंक प्रदान किए जाएंगे। उदाहरण के लिए किसी छात्र को हाईस्कूल में सामाजिक विज्ञान विषय के अंक बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति के अंतर्गत बाहर होने के कारण उसके परिणाम में नहीं जोड़े गए हैं, तो ऐसे छात्र को 12वीं के परीक्षा परिणाम में सामाजिक विज्ञान विषय के अंकों के स्थान पर 1०वीं की तृतीय भाषा के अंक प्रदान किए जाएंगे।
हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2021 के छात्रों के परिणाम ऐसे होगे तैयार
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved