• img-fluid

    बच्चों ने उलझा दिया बंदूक से फायर करने वाले पिता को

  • August 26, 2020


    इंदौर। द्वारकापुरी पुलिस ने सोशल जिस हवाई करने वाले को पकड़ा उसका वीडिय़ों सोशल मीडिया पर उसके ही बच्चों ने वायरल कर दिया था। वीडिय़ो उसके खुन्नस रखने वालों तक जैसे ही पहुंचा तो उन्होंने पुलिस को डाल दिया।
    द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि बीते दिनों रिश्तेदार बृजेश के जन्मदिन पर सिकंदर नामक युवक का हवाई फायर करने का वीडियो बना जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पुलिस को इसकी शिकायत की गई थी। थाने के आरक्षक शंशाक और उसकी टीम ने फायर करने वाले सिकंदर को गिरफ्त में ले लिया। पूछताछ में साफ हुआ कि बृजेश का जन्मदिन 23 तारिख को था। उस दौरान का यह वीडियो बना था। जिसे सिंकदर के बच्चों ने नासमझी में वायरल कर दिया। बच्चे अगर नासमझी नही करते तो पिता पुलिस के चक्कर में नही फसते।

    नहीं है पुराना आपराधिक रिकार्ड
    हर्ष फायर के आरोप में गिरफ्तार होने वाले सिकंदर का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला गया, लेकिन पूर्व में उस पर किसी प्रकार का अपराध दर्ज नहीं होना पाया गया। वहीं पुलिस जिस बंदूक से हर्ष फायर किया गया, उसके लायसेंस की भी जांच कर रही है।

    Share:

    स्कूल फीस की जनहित याचिका में आज जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई

    Wed Aug 26 , 2020
    इन्दौर। स्कूल फीस कम करने और वास्तविक ट््यूशन फीस लेने को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में दायर की गई एक जनहित याचिका पर आज सुनवाई होना है। इस याचिका में ट््यूशन फीस में शामिल अन्य फीस से स्कूलों के खर्चें में कटौती को भी आधार बनाया गया है। स्कूल कब खुलेंगे? इसको लेकर अभी तारीख तय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved