• img-fluid

    अगस्‍त माह में जन्‍म लेने वाले बच्‍चों में होती है यह खासियत, जानिए

    August 01, 2021

    वैसे तो जन्म का महीना आपके व्यक्तित्व के कई राज खोलता है। यह आपके गुण एवं दोषों के बारे में बताता है। फिर भी अगस्त माह में पैदा होने वाले जातक सूर्य प्रधान होते हैं। इन जातकों की जीवनशैली उच्चस्तरीय व वैभवशाली होती है। ऐसे जातक धार्मिक आस्था, माता-पिता के सेवक व गरीबों की सहायता को हमेशा आगे होते हैं। वहीं अगस्‍त महीने (August Month) में जन्‍म  लेने वाले बच्‍चाों का  स्‍वभाव अलग ही होता है।

    जिन बच्‍चों का जन्म अगस्त माह में होता है। उन जातकों के ऊपर शुक्र और शनि ग्रह का प्रभाव देखने को मिलता है। अगस्त माह में जन्मे लोगों को प्रशासनिक नौकरी में जल्दी सफलता मिलती है। किसी भी बात को अपनी तरफ धुमाना इन्हें बहुत अच्छे से आता है। इनकी चतुराई इनकी वाणी से साफ देखी जा सकती है। ज्‍योतिष के अनुसार अगस्‍त महीने में जन्‍मे लोग बहुत टैलेंटेड होते हैं। यह लोग बहुत मनी माइंडेड होते हैं। पैसे के लेन-देन में बहुत दिमाग लगाते हैं और बहुत सोच-समझकर खर्च करते हैं।



    जानिए इनकी खासियत
    लोगों की मदद करते हैं लेकिन बदले में मदद की उम्‍मीद भी करते हैं, रिश्‍तों में ईमानदारी रखना पसंद करते हैं, अपनी तारीफ सुनना इन्‍हें अच्‍छा लगता है, कई बार अपने मन की बात नहीं कह पाते हैं और इसके कारण नुकसान भी उठाते हैं, जिद्दी होते हैं और इनमें ईगो भी होता है और इन लोगों को कई तरीकों से पैसे कमाना पसंद होता है।

    Share:

    Raj Kundra Pornography Case: हाईकोर्ट को बताया मुंबई क्राइम ब्रांच ने जब्‍त की 51 गंदी फिल्‍में

    Sun Aug 1 , 2021
    मुंबई। राज कुंद्रा(Raj Kundra) पोर्नोग्राफी मामले (Pornography Case) में शनिवार को बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay high court) में सुनवाई हुई. इस सुनवाई में दोनों पक्षों के वकील ने अपनी बात रखी. इस दौरान पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने शनिवार को बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay high court) को सूचित किया कि मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved