• img-fluid

    हीट वेव से अलर्ट रहें बच्चे और बुजुर्ग… नहीं तो हो जाएंगे बीमार, अभी से बरतें ये सावधानियां

  • April 14, 2023

    डेस्क: गर्मियां शुरू हो गई है. मौसम में गर्मी अधिक बढ़ने लगी है. ऐसे में गर्मियों से होने वाली बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगा है. आमतौर पर हीट वेव चलने पर हीट स्ट्रोक का खतरा अधिक रहता है. कई बार लोग स्ट्रोक की चपेट में आ जाते हैं, जिससे जी मिचलाना, सिरदर्द, उल्टी, डायरिया जैसी शिकायत देखने को मिलती है. बड़े हो या बच्चे कोई भी हीटवेव से परेशान हो सकता है. ऐसे में जानने की जरूरत है कि हीटवेव से किस तरह बचाव जा सकता है. इसके लिए कुछ सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

    डाइट में नारियल पानी शामिल करें
    आने वाले दिनों में गर्म हवाएं चलना शुरू हो जाएंगी. जरा सी लापरवाही पर तपती गर्मी भारी पड़ सकती है. ऐसे में रेग्यूलर डाइट में नारियल पानी शामिल कर लेना चाहिए. बच्चे आमतौर पर पानी कम पीते हैं. उन्हें नारियल पानी फायदा कर सकता है. नारियल पानी में कई जरूरी एंजाइम्स, खनिज और विटामिन होते हैं. उन्हें ये फायदा कर सकता है.


    खीरा ककड़ी जरूर खाएं
    गर्मी से बचना है तो बॉडी में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए. इससे बचाव के लिए ऐसे फूड आइटम का प्रयोग करना चाहिए, जिससे बॉडी में पानी की पूर्ति होती रहे. खीरा और ककड़ी बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं. खीरा और ककड़ी में विटामिन ए, बी, के और फाइबर अधिक मिलता है. इनके खाने से लू बचने में मदद मिलती है.

    कुछ देर के लिए पानी में डुबा लें पैर
    पैरों के तलुए बहुत अधिक गर्म हो जाते हैं. इससे निकलने वाली गर्मी सीधे सिर पर चढ़ती है. इससे बचाव के लिए ठंडे पानी की बाल्टी या टब में पैर डुबाकर रख लें. मुंह पर ठंडे पानी की छींटे मारते रहे.

    सोने की जगह में भी करें बदलाव
    सोने की जगह का चयन सही होना भी जरूरी है. यदि घर में ऊपर बने कमरे में सो रहे हैं और नीचे कमरे खाली पड़े हैं तो कोशिश करें कि ऊपर वाले कमरे न सोएं. नीचे वाले कमरे में सोना शुरू कर दें.

    Share:

    कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी कांग्रेस में होंगे शामिल : डी.के. शिवकुमार

    Fri Apr 14 , 2023
    बेंगलुरू । कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष (Karnataka Congress President) डी.के. शिवकुमार (D.K. Shivkumar) ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता (Senior BJP Leader) और पूर्व उपमुख्यमंत्री (Former Deputy Chief Minister) लक्ष्मण सावदी (Laxman Savadi) कांग्रेस में शामिल होंगे (Will Join Congress) । लक्ष्मण सावदी के साथ बंद कमरे में हुई बैठक के बाद पत्रकारों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved