नई दिल्ली । बीजिंग (Beijing) से हाल ही में एक ऐसा वाकया सामने आया जिसने सोशल मीडिया यूजर्स को दंग कर दिया। चीन (China) में सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल (viral) हो रही एक वीडियो में एक मां ने अपने छोटे बेटे का ऐसा कारनामा साझा किया, जिसे देख लोग नाराजगी और आश्चर्य से भर गए। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, इस वीडियो में एक परिवार डाइनिंग टेबल पर खाने के लिए बैठा था। इसी बीच परिवार का छोटा बच्चा अचानक टेबल पर ही पेशाब करने लगा। इस घटना को मां ने कैमरे में कैद किया और चौंकाने वाली बात यह रही कि बच्चे के पेशाब के बाद भी परिवार ने वही खाना खा लिया।
वीडियो में नजर आ रहा है कि डाइनिंग टेबल पर स्टीम्ड बन्स, अंडे और सब्जियां रखी हुई थीं, जो पेशाब के बाद भी परिवार द्वारा खुशी-खुशी खाई गईं। मां ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर गर्व से साझा किया, जिससे चीन में ऑनलाइन यूजर्स के बीच गहरा आक्रोश फैल गया। वीडियो पर कई यूजर्स ने आश्चर्य जताते हुए मां से पूछा, “क्या आप लोगों ने वाकई वह खाना खा लिया?” इस पर मां ने जवाब दिया, “हां, हमने वही खाना खाया।”
इस अजीबोगरीब घटना के पीछे चीन की कुछ परंपरागत मान्यताओं का भी असर बताया जा रहा है। वहां के कुछ क्षेत्रों में यह माना जाता है कि छोटे लड़कों का मूत्र विशेष ऊर्जा से भरा होता है, जो स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और बुरी आत्माओं से रक्षा करने में मदद कर सकता है। इसी विश्वास के चलते कुछ क्षेत्रों में “यूरीन एग्स” नामक व्यंजन भी प्रचलित है, जिसमें छोटे बच्चों के मूत्र में अंडे भिगोए जाते हैं और फिर खाए जाते हैं।
हालांकि, इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग इसे लेकर काफी गुस्से में हैं और कड़ी आलोचना कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इस घटना को अजीब और अस्वाभाविक बताते हुए ऐसी पोस्ट्स पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। कुछ लोगों ने इसे लोकप्रियता पाने के लिए किया गया विचित्र कदम बताया, तो कुछ ने इसे एक असंवेदनशील घटना करार दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved