img-fluid

बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों ने किया निरीक्षण, मिलीं अनेकों खामियां

November 04, 2022

  • प्रशासन की जॉच रिपोर्ट पर खड़े हो रहे सवालिया निशान

विदिशा। मदरसे में हिन्दू बच्चो के पढने का मामला शांत नहीं हुआ कुछ दिन पहले बाल संरक्षण के आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने मामले को संज्ञान में लिया था जिस पर प्रशासन ने जांच के बाद रिपोर्ट पेश की थी जिसमें कहा था कि हिन्दू समाज का कोई बच्चा मदरसे मे पढने नहीं जाता । गुरूवार को आयोग के सदस्यो के सामने फिर मामले मे नया मोड लिया है निरीक्षण में अनेको खामिया मिली है जो प्रशासन की जॉच रिपोर्ट पर सवालिया निशान लगाती है। मरियम मदरसा की जांच करने आये बाल सरंक्षण आयोग के सदस्यों ने जॉच पड़ताल में अनेको अनिमित्ताएं पाई गई ।
बच्चों से चर्चा के दौरान हिन्दू बच्चो ने स्वीकारा की वह मदरसे में पढने आते है इसके अलावा बच्चो की अनुपस्थिति पाई गई बच्चो को माध्यान भोजन नहीं मिलता और शिक्षको के नाम पर मात्र एक टीचर है वह भी अनफिट दिखाई दे रहे है । माध्यान भोजन कागजो में चल रहा है स्टाप की कमी और मदरसा संचालक का निधन होने के वाद कोई जिम्मेदार देखरेख करने वाला नहीं है। तीन कमरे में संचालित मदरसे में 46 बच्चे दर्ज है जिनमें कई हिन्दू बच्चो के नाम भी शामिल है । मदरसे में किचिन और टायलेट एक साथ बने है। बाल संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ. निवेदिता शर्मा और आयोग सदस्य ओमकार सिंह ने मदरसे का दौरा किया।



सदस्यों द्वारा निरीक्षण के दौरान मदरसे का रिकार्ड देखने पर पता चला कि बच्चो को पढाई के नाम पर कुछ सिखाया नहीं जाता यहां पर 6 शिक्षको की पदस्थापना बताई गई है जिसमें 15 सितंबर को मदरसा संचालिका मरियम का निधन हो गया है। शिक्षक रिजवाना और आदेश नहीं आ रहे है तीन शिक्षको में से वर्षा और सुरेश यहा मौजूद थे । बच्चों से चर्चा करने पर शिक्षा के संबंध में बच्चो द्वारा संतोष जनक जबाव नहीं दिया । इतना ही नहीं कितावो की जांच पड़ताल में पाया कि बच्चे किसी भी विषय में परांगत नहीं है। मदरसे में प्रतिदिन जिस किचिन में खाना बनाया जाता है उसी किचिन से लगकर टायलेट बनी हुई है और यहा माध्यान्न भोजन बनाने वाली सामग्री मौजूद नहीं है। । आयोग अपने साथ बच्चो के रिकार्ड और माध्यान भोजन से संबंधित दस्तावेज अपने साथ ले गये और उन्होने भविष्य में बच्चो के खिलवाड न करने की हिदायत दी है । निरीक्षण के दौरान रजिस्टर नहीं मिल रहा था वाद में निरीक्षण रजिस्टर मिला । जिसपर 3 जनवरी 2018 को आखिरी निरीक्षण हुआ था उसके वाद आज तक कोई निरीक्षण करने नहीं पहुॅचा ।

स्कूल और मदरसे की मिली थी शिकायत
राष्टीय बाल संरक्षण आयोब सदस्य डां निवेदिता शर्मा एवं औमकार सिंह ने कहा कि मदरसे और स्कूल की शिकायत मिली थी ए मदरसे में बहुत सारी खामिया मिली है बच्चो के लिए कोई पढाई की व्यवस्था नहीं है बच्चो का भविष्य वर्वाद हो रहा है ऐसी संस्थान को बंद कर देना चाहिए वहीं सदस्य डॉ निवेदिता ने कहा कि हिन्दू समाज के बच्चे मदरसे में मिले है।

पाप के भागीदारी मत बनो सुरेश ए डॉ निवेदिता
बाल संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ निवेदिता ने बच्चो के माध्यान भोजन की जानकारी लेते हुए मदरसे शिक्षक को फटकार लगाई की श्री मति शर्मा ने कहा कि मुझे आपको देखकर लग रहा है आप बच्चो के भविष्य को खतरो में डाल रह ेन्होने आगे कहा कि बच्चो को शौचालय के पास खाना खिलवाते हो ।

Share:

संपत्ति कर के बड़े 500 बकायेदारों को नोटिस, सख्ती होगी

Fri Nov 4 , 2022
7 महीने में 17 करोड़ से अधिक की वसूली-लोक अदालत और 50 हजार से अधिक के बकायेदारों से निगम को उम्मीद उज्जैन। नगर निगम संपत्तिकर तो वसूलता है लेकिन अधिक राशि के मामलों में वसूली संतोषजनक नहीं हैं और इसके कारण बड़ी राशि अटक जाती है। निगम अधिकारियों ने कहा कि इसके लिए सख्ती की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved