सांची । जिले की सांची नगर के जनपद सभागार में महिला बाल विकास विभाग के तत्वावधान में रविवार को आयोजित बाल संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बाल संरक्षण आयोग के सदस्य भी शामिल हुए ।
जानकारी के अनुसार रविवार को सांची नगर के जनपद सभागार में आयोजित बाल संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बाल संरक्षण आयोग के सदस्य बृजेश चौहान विशेष रूप से मौजूद रहे। यह कार्यक्रम महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित किया गया । इस अवसर पर ग्राम उचेर, सूखा करार, सांची, आमखेड़ा आदि गांवों के बच्चों को शामिल किया गया था तथा आयोग के सदस्य श्री चौहान ने बच्चों को शिक्षित होने तथा उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उन्हें शिक्षित करने के लिए लगातार प्रयास करने के अधिकारियों को निर्देश दिए तथा उनके स्वास्थ्य की समय समय पर जांच करने के स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही कहा कि बाल मजदूरी जैसे मामलों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी बच्चों से बारी बारी जानकारी ली और उनकी समस्याएं सुनी व उन्हें हल करने के निर्देश भी दिए गए।
इस दौरान कई बच्चों ने अनेक गांवों में स्कूलों तक पहुंच मार्ग न होने की जानकारी दी। इस समस्या को हल करने जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिए गए। वहीं अनेक बच्चों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताई। जिनका समाधान करने के निर्देश दिए गए। इस कार्यक्रम में लगभग 50 बच्चे कार्यक्रम में शामिल हुए ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved