img-fluid

तीसरी मंजिल पर खेल रहा बच्चा पड़ोसी की पहली मंजिल पर गिरा, मौत

February 07, 2024

इंदौर। तीसरी मंजिल पर खेल रहा एक बच्चा पड़ोसी की पहली मंजिल पर आ गिरा। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। एरोड्रम पुलिस ने बताया कि सांवरिया नगर की एक बिल्डिंग मेें रहने वाले परिवार का चार साल का बेटा आर्यन पिता रामसेवक पाल अपनी बहन के साथ घर की तीसरी मंजिल पर खेल रहा था। खेलने के दौरान वह पड़ोसी के मकान की पहली मंजिल स्थित छत पर आकर गिरा। अचानक आई आवाज के बाद पड़ोसी मकान मालिक छत पर देखने गया तो आर्यन बेसुध पड़ा था। उसने आर्यन के परिवार को घटना बताई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां करीब 7 घंटे उसका इलाज चला और आखिर में उसने दम तोड़ दिया। जिस समय आर्यन छत से गिरा उस समय उसके पिता कारखानेे में काम पर जाने की तैयारी कर रहे थे। वह एक डिस्पोजल कारखाने में काम करते हैं। मां वंदना खाना बना रही थी। अभी आर्यन के माता-पिता को उसकी मौत की जानकारी नहीं दी गई है। उन्हें बताया गया कि डॉक्टरों ने आर्यन को ग्वालियर रैफर किया है। परिवार ललितपुर का रहने वाला है। पोस्टमार्टम के बाद शव को सीधे ललितपुर ले जाया जाएगा। इसके बाद माता-पिता को आर्यन की मौत की खबर दी जाएगी।

Share:

सऊदी अरब ने इजराइल को एक बार फिर अपनी ताकत दिखा दी, नेतन्याहू को दे डाली खुली चुनौती

Wed Feb 7 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। सऊदी अरब ने अमेरिकी प्रशासन (US administration)को भी अपनी स्थिति से अवगत करा दिया है. रियाद (Riyadh)ने अमेरिका से कहा है कि इजराइल के साथ कोई राजनयिक संबंध (diplomatic relations)नहीं होंगे, जब तक कि एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य के रूप में मान्यता नहीं दी जाती है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रीय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved