img-fluid

ग्वालियर में दिनदहाड़े बच्चे का अपहरण, स्कूल जाते वक्त मां के हाथ से छीन ले गए बदमाश

  • February 13, 2025

    ग्वालियर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) जिले में दिनदहाड़े उप नगर मुरार (Morar) से शक्कर कारोबारी राहुल गुप्ता के बेटे (Son) का अपहरण (Kidnapped) कर लिया गया है. बदमाशों ने अपहरण की वारदात को उसे समय अंजाम दिया जब कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी बेटे को छोड़ने स्कूल जा रहीं थी. पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक, राहुल की पत्नी जब सुबह 8 बजे बच्चे को छोड़ने के लिए स्कूल जा रही थी तभी तभी बाइक सवार बदमाशों ने बच्चों का अपहरण कर लिया.

    पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने मां की आंखों में मिर्ची झोंक दी और धक्का देकर बच्चे को बाइक पर लेकर फरार हो गए. अपहरण की वारदात की यह पूरी घटना पास ही लगे इस सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. स्कूली बच्चे के अपहरण की सनसनीखेज वारदात की खबर पुलिस को लगते ही पुलिस ने भी चारों तरफ नाकाबंदी कराई, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई पता नहीं चला है.


    पुलिस ने बताया कि कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी अपने 6 साल के बेटे शिवाय को CP कॉलोनी स्थित अपने घर से स्कूल जाने वाली बस तक छोड़ने पैदल जा रही थी. इस दौरान एक बदमाश ने उनकी आंखों में मिर्ची झोंक दी और महिला को धक्का देकर बच्चों को बाइक पर जबरन बैठाकर फरार हो गए. अपहरण की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है, जिसमें बदमाशों ने इस पूरी वारदात को सुबह करीब 8 बजे अंजाम दिया है. इस दौरान मां अपने बेटे को बचाने के लिए बाइक सवार बदमाशों के पीछे दौड़ती हुई नजर आ रही है.

    अपहरण वारदात की खबर तुरंत मुरार थाना पुलिस को दी गई इसके बाद तुरंत बदमाशों की धर पकड़ के लिए नाकाबंदी किए जाने के आदेश दिए गए, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ बदमाशों तक नहीं पहुंचे हैं. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे बदमाशों की पहचान की प्रयास कर रही है, ताकि जल्द अपहरण किए गए बच्चे को सकुशल वापस लाया जा सके.

    Share:

    काबुल में मंत्रालय परिसर में हुआ विस्फोट, एक की गई जान; तीन घायल

    Thu Feb 13 , 2025
    काबुल। अफगानिस्तान के काबुल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गुरुवार को सरकारी मंत्रालय के परिसर में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। शहरी विकास और आवास मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद कमाल अफगान ने बताया कि एक व्यक्ति ने मंत्रालय के परिसर में हमला करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved