• img-fluid

    60 हजार में बच्चा, डेढ़ लाख में बच्ची का सौदा

  • January 18, 2021

    • मुंबई में लगती है बच्चों की मंडियां

    मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में क्राइम ब्रांच ने नवजात शिशुओं को बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। क्राइम ब्रांच ने 6 महिलाओं सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह 60000 रुपये में नवजात बच्ची और 1.50 लाख में लडक़े को बेचता था।



    प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 6 महीने में 4 बच्चों को बेचा गया है। लेकिन पुलिस को संदेह है कि बेचे गए बच्चों की संख्या अधिक हो सकती है। क्राइम ब्रांच शाखा एक ने शनिवार को आरती हीरामणि सिंह, रुक्सार शेख, रुपाली वर्मा, निशा अहिर, गीताजंलि गायकवाड़ और संजय पदम को गिरफ्तार किया है। आरती पैथालॉजी लैब टेक्नीशियन है और गिरोह का संचालन करती थी। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और जुवेनाइल जस्टिस ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने 8 मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। इन फोनों में बच्चों की फोटो और व्हाट्सएप चैट मिले हंै। जिससे कितने बच्चे बेचे गए हैं, इसका पता चल सकेगा। पुलिस एसआई योगेश चव्हाण और क्राइम ब्रांच शाखा एक की मनीषा पवार को गिरोह की महिला के बारे में सूचना मिली। सूचना में पता चला कि एक महिला बच्चों को बेचने में लिप्त है और बांद्रा ईस्ट में रहती है। सूचना की जब जांच की गई तो पता चला कि रुक्सार शेख नाम की महिला है और उसने हाल ही में एक बच्ची को बेचा है।
    अपना जुर्म स्वीकार कर लिया
    14 जनवरी को पुलिस टीम ने रुक्सर, शाहजहां और रुपाली को हिरासत में लिया। पूछताछ में इन्होंने ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। रुक्सर शेख ने पुलिस को बताया कि 2019 में उसने अपनी बच्ची को 60000 और 1.50 लाख में बेटे को रुपाली के जरिए बेचा था। शाहजहां ने बताया कि 2019 उसने अपने बेटे को 60000 रुपये में धारावी स्थित एक परिवार को बेचा था। रुपाली ने खुलासा किया कि हीना खान और निशा अहिर सब एजेंट के रूप में काम करती थी।

    Share:

    INDORE : बड़बोले नेताओं को मुंह बंद रखने की हिदायत

    Mon Jan 18 , 2021
    इंदौर । प्रदेश की कार्यकारिणी में शामिल किए गए नेताओं को संगठन ने स्पष्ट किया है कि बिना समझे और जाने किसी भी मामले में अपना मुंह न खोलें, विशेषकर सोशल मीडिया पर किसी भी मामले में बोलने से बचें। कल भोपाल में प्रदेश कार्यकारिणी के नए पदाधिकारियों की बैठक रखी गई थी। बैठक में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved