इन्दौर। पतंगबाजी के दौरान हर साल हादसे होते है। ऐसे ही एक हादसे में पतंग उड़ा रहे बच्चे की मौत हो गई। इस साल ऐसे हादसों में होने वाली यह दूसरे बच्चे की मौत है। महू टीआई महेंद्रसिंह भदौरिया ने बताया कि 12 वर्षीय तनिष्क पिता मनीष परदेशी निवासी लुनियापुरा कल शाम को घर की छत से पतंग उड़ा रहा था, उसका ध्यान आसमान में उड़ रही पतंग पर था।
इस बीच वह अनियंत्रित होकर नीचे बाउंड्रीवाल पर आ गिरा, उसे गंभीर चोटे आई थी। इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। इससे पहले आजाद नगर में भी एक नाबालिग दोस्तों के साथ छत पर पतंग उड़ाने के दौरान छत से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। पतंगबाजी के दौरान उपयोग किए गए चायना डोर भी कई वाहन चालक की जान का जोखिम बनी हुई है।
चायना डोर बेचने वालों पर रासुका
मकर संक्राति के दौरान पंतगबाजी के लिए उपयोग कि जाने वाली चायनीस डोर से कई वाहन चालक जख्मी हो चुके है, जबकि कई जान भी गवां चुके है। इसे देखते हुए गृह मंत्री ने चायनीस डोर बेचने वालों पर रासुका की कार्रवाई करने के भी आदेश दिए है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved