राजगढ़। जिले के कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम लहारची में शुक्रवार रात बारात के जश्न में किसी अज्ञात व्यक्ति ने फायरिंग की और बंदूक से निकली गोली 12 वर्षीय बालक की कनपटी को भेद गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार, ग्राम लहारची प्राथमिक स्कूल के सामने बारात के जश्न में बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने बंदूक चला दी। बंदूक से निकली गोली ग्राम लहारची निवासी गोविंद (12) पुत्र कमलसिंह प्रजापित की कनपटी में जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम नेवली से सौंधिया समाज की बारात लहारची गांव में आई थी। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी जितेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की गई है, जल्दि ही आरोपित गिरफ्त में होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved