लखनऊ । लखनऊ में (In Lucknow) भाजपा सांसद की कार से (By BJP MP’s Car) कुचलकर एक बच्चे की मौत हो गई (Crushed to Death A Child) । कार चालक के खिलाफ (Against Car Driver) मामला दर्ज किया गया (Case Registered) । बस्ती जिले के हरदिया पेट्रोल पंप के पास भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी की एसयूवी से कुचलकर दूसरी कक्षा के छात्र अभिषेक राजभर की मौत हो गई। घायल होने के बाद बच्चे को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। घटना का सीसीटीवी वायरल होने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की।
बस्ती के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा सांसद की एसयूवी के अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, सीसीटीवी में भाजपा सांसद की दो गाड़ियां देखी गई हैं। सीओ रैंक के एक अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। लड़के का पोस्टमॉर्टम हो चुका है।
बच्चे के पिता शत्रुघ्न राजभर ने कहा कि घटना स्थल से बरामद सीसीटीवी फुटेज में सांसद और उनका वाहन स्पष्ट रूप से दिखाई देने के बावजूद अभी तक भाजपा सांसद या चालक के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय लोगों ने संवाददाताओं को बताया कि सांसद पीड़ित परिवार को सांत्वना देने भी नहीं आए। पुलिस ने कहा कि 87 सेकंड के सीसीटीवी फुटेज में घटना के बाद दो एसयूवी दिखाई दे रही हैं। इसमें एक एसयूवी का बंपर भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved