• img-fluid

    पतंगबाजी करने में बच्चा हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया

  • January 16, 2024

    इंदौर। शहर में पतंगबाजी के दौरान जहां एक ओर पुलिसकर्मियों के बच्चे झुलस गए, वही दूसरी ओर एक और बच्चा पतंगबाजी के दौरान ही हाईटेंशन लाइन में चिपक गया। कुछ देर तक तो वह तारों में चिपका रहा बाद में नीचे गिरा। एरोड्रम पुलिस ने बताया कि 14 साल का दिव्यांश पिता मुकेश मालवीय अपने घर की दूसरी मंजिल स्थित छत पर कल शाम को पतंग पकडऩे के लिए गया था। जैसे ही छत पर दिख रही डोर उसने पकड़ी तो पास से जा रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। काफी मुश्किल से कुछ देर बाद वह लाइन से दूर फिंकाया। उसे परिजन पहले पास के ही निजी अस्पताल में लेकर गए और फिर बाद में एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों का कहना है कि हादसे में उसके हाथ की कोहनी के नीचे का पूरा हिस्सा जल गया है, वहीं शरीर के कुछ हिस्से भी झुलसे हैं। संभवत: अब उसका आपरेशन किया जाएगा। दिव्यांश के पिता फर्नीचर का काम करते हैं। वह 9वीं कक्षा का छात्र है।


    पतंगबाजी में इस बार तीन हादसे हुए

    दिव्यांश के अलावा हीरानगर थाना क्षेत्र में योगेंद्र कुशवाह की भी करंट लगने से मौत हुई है। वह मामा की दुकान की छत पर पतंग पकडऩे गया और हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया था, वही जूनी इंदौर पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चे नीलेश पिता जगदीश दांगी, विवेक पिता मुलायम सिंह और अन्य भी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए थे। इनमें दो बच्चों का इलाज अभी भी जारी है।

    Share:

    पतंग काटने के विवाद में युवक की हत्या

    Tue Jan 16 , 2024
    इंदौर। दिन में साथ में पतंगबाजी की और रात में पार्टी मनाई। इस दौरान पतंग काटने की बात को लेकर विवाद हो गया और एक युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। महू पुलिस ने बताया कि विशाल उर्फ विक्की पिता अनूप यादव निवासी मोहन मार्ग के शव का पोस्टमार्टम कराया। वह प्लम्बर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved