• img-fluid

    ‘भारत इंसानों को चांद पर कब भेजेगा?’, ISRO चीफ एस सोमनाथ ने भी दिया जवाब

  • May 23, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। अंतरिक्ष (space)में दिलचस्पी रखने वाले 9 साल के एक मासूम अनंतपद्मनाभन(Innocent Ananthapadmanabhan) का सपना उस समय पूरा हो गया, जब उसके सवालों का जवाब (answer questions)खुद ISRO चीफ एस सोमनाथ(ISRO Chief S Somnath) ने दिए। खास बात है कि अनंत आंखों से जुड़ी परेशानी कन्जेनिटल मायोपिया का सामना कर रहे हैं और उसका इलाज जारी है। सोमनाथ ने उनके सवालों के जवाब वीडियो संदेश के जरिए दिए।

    ISRO चीफ से पूछा- क्या चांद पर एलियन हैं?

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत ने भारतीय स्पेस एजेंसी के प्रमुख से कई सवाल किए। इनमें ‘भारत इंसानों को चांद पर कब भेजेगा?’, ‘क्या चांद पर एलियन्स हैं?’ और ‘क्या अंतरिक्ष में जानवरों को भेजने की कोई योजना है?’ जैसे सवाल शामिल हैं। खास बात है कि इसरो प्रमुख ने इन सभी सवालों के भी जवाब दिए। उन्होंने एक दिन में ही जवाब दिया कि इसरो 2040 तक इंसानों को अंतरिक्ष में भेजने की योजना बना रहा है।


    सोमनाथ ने यह भी कहा कि चांद पर एलियन्स की मौजूदगी नहीं है। साथ ही उन्होंने इलाज करा रहे बच्चे को बताया कि अंतरिक्ष में जानवरों को भेजे जाने की कोई योजना नहीं है। खास बात है कि सोमनाथ की तरफ से तुरंत मिले जवाब से बच्चा काफी खुश था। साथ ही उन्होंने बच्चे के जल्दी ठीक होने की कामना की और व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करने की भी इच्छा जताई।

    कौन हैं अनंत

    अनंत वरकला के पास चेन्ननकोड के रहने वाले हैं। वह कलाबालम स्थित रोज डेल इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा 4 के छात्र हैं। बचपन से ही उन्हें देखने में परेशानी है, जिसके चलते उन्हें 18 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खास बात है कि इलाज के कारण उन्होंने एस सोमनाथ के जवाबों को सिर्फ सुना ही है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अनंत स्पेस साइंस में दिलचस्पी की बात कहते हैं।

    Share:

    बंगाल की खाड़ी से उठने वाला है चक्रवाती तूफान; इन राज्यों में होगी भारी बारिश

    Thu May 23 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । बंगाल की खाड़ी(Bay of Bengal) पर एक कम दबाव का क्षेत्र(pressure field) बन रहा है। इसके शुक्रवार तक चक्रवात (hurricane)में बदलने की आशंका है। इस वजह से ओडिशा (Odisha)के उत्तरी जिलों, उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल, मिजोरम और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved