• img-fluid

    मुख्य चयनकर्ता अगरकर ने बताया क्यों हार्दिक की बजाय सूर्या बने टी20 के कप्तान

  • July 22, 2024

    मुंबई. भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दौरे के साथ ही टीम इंडिया (Team India) के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Head Coach Gautam Gambhir) अपने कार्यकाल की शुरुआत कर रहे हैं. श्रीलंका टूर की शुरुआत से पहले हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर (Chief selector) अजीत अगरकर (ajit agarkar) ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान दोनों ने भारतीय क्रिकेट से जुड़े सवालों के उत्तर दिए.



    सूर्यकुमार क्यों बने कप्तान?

    चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया, ‘सूर्यकुमार यादव को इसलिए कप्तान बनाया गया क्योंकि वह योग्य उम्मीदवारों में से एक हैं.वह सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं. आप ऐसा कप्तान चाहते हैं जो सभी मैच खेलें. हार्दिक पंड्या की फिटनेस उनके लिए एक चुनौती रही है. हार्दिक काफी अहम खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी फिटनेस चिंता का विषय है. चयनकर्ताओं/कोच के लिए उन्हें हर मैच खिलाना मुश्किल हो जाता है. हम ऐसा कप्तान चाहते थे जो सभी मैच खेलने के लिए उपलब्ध हों. सूर्या में सफल होने के लिए सभी आवश्यक गुण हैं.’

    अजीत अगरकर ने ऋतुराज और अभिषेक को टीम से बाहर किए जाने पर कहा, ‘कोई भी खिलाड़ी जिसे टीम से बाहर किया जाता है, वह खुद को बहुत बुरा महसूस करेगा.रिंकू को ही देख लीजिए, उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप से पहले बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम में जगह नहीं बना सके. हम केवल 15 खिलाड़ियों को ही चुन सकते हैं.’

    जडेजा को बाहर नहीं किया गया: अगरकर

    अजीत अगरकर ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को कहा, ‘अक्षर और जडेजा दोनों को चुनने का कोई मतलब नहीं था. किसी एक को वैसे भी बेंच पर बैठाया जाता. जडेजा को बाहर नहीं किया गया है. एक लंबा टेस्ट सीजन आने वाला है.’

    गौतम गंभीर ने कहा, ‘मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि खिलाड़ी हमेशा मेरा साथ देंगे. ड्रेसिंग रूम में खुशी का माहौल होना महत्वपूर्ण है. मैं चीजों को जटिल नहीं बनाना चाहता. मैं एक बहुत ही सफल टीम की कमान संभाल रहा हूं. गौतम गंभीर ने कहा कि गेंदबाजों को बल्लेबाजों की तुलना में अधिक आराम की जरूरत होती है.

    श्रीलंका दौरे पर कोचिंग स्टाफ ने रहेंगें ये दिग्गज

    रयान टेन डोशट और अभिषेक नायर असिस्टेंट कोच के तौर पर श्रीलंका दौरे पर जाएंगे. टी. दिलीप फील्डिंग कौच के रूप में बरकरार रहेंगे. वहीं साईराज बहुतुले श्रीलंका दौरे पर अंतरिम बॉलिंग कोच होंगे. गंभीर ने इस बात की पुष्टि की. कोचिंग स्टाफ का सार यही है. लेकिन हमारे पास बहुत समय है. श्रीलंका सीरीज के बाद हमारे पास समय होगा. मुझे खिलाड़ियों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. मुझे उम्मीद है कि अभिषेक और रयान कोच के रूप में सफल रहेंगे.’

    विराट-रोहित-बुमराह पर क्या बोले गंभीर?

    गंभीर ने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट महत्वपूर्ण है. रोहित और विराट टी-20 नहीं खेल रहे हैं, इसलिए उन्हें अधिकांश महत्वपूर्ण मैचों के लिए उपलब्ध रहना होगा. एक बल्लेबाज के लिए, अगर वह अच्छा क्रिकेट खेल सकता है और अच्छी फॉर्म में है, तो उसे सभी मैच खेलने चाहिए. जसप्रीत बुमराह के लिए ही नहीं, बल्कि अधिकांश गेंदबाजों के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट महत्वपूर्ण है.’

    बता दें कि भारतीय टीम श्रीलंका दौरे का आगाज 27 जुलाई को करेगी. श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम 12 दिनों में कुल 6 मुकाबले खेलेगी. पहले भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. पहला टी20 27, दूसरा टी20 28 और आखिरी टी20 मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा. ये सभी मुकाबले पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे.

    फिर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. पहला वनडे मुकाबला 2 अगस्त को होगा. फिर 4 और 7 अगस्त को बाकी के दो ओडीआई मैच होंगे. तीनों वनडे मुकाबले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. 50-50 ओवरों के ये एकदिवसीय मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से होंगे.

    भारत-श्रीलंका का शेड्यूल
    27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
    28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
    30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
    2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
    4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
    7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो

    Share:

    Chennai: निगम की टीम को कचरे से मिला लाखों की कीमत का डायमंड नेकलेस

    Mon Jul 22 , 2024
    चेन्नई (Chennai)। सोचिए आप कचरा साफ कर रहे हों और उसी के बीच आपकों लाखों का हीरे का हार (Diamond necklaces) मिल जाए तो कितनी खुशी होगी. कुछ ऐसा ही हुआ चेन्नई (Chennai) में जहां नगर निगम कॉर्पोरेशन टीम (Municipal Corporation Team) ने कचरे से हीरे के हार (Diamond necklaces from garbage) को बरामद किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved