नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मुख्य वैज्ञानिक (Chief Scientist) डॉ. सौम्या स्वामीनाथन (Dr. Soumya Swaminathan) ने लॉकडाउन (Lockdown) पर बड़ा बयान दिया है। डॉ. सौम्या स्वामीनाथन का कहना है कि लॉकडाउन के परिणाम भयानक होंगे। पर्याप्त लोगों की वैक्सीन लगाए जाने तक हमें डटकर कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर (Second Waves) का सामना करना होगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के वैक्सीन(Vaccine) के दो डोज के बीच 8-12 हफ्ते के समय पर उन्होंने कहा कि इसे बढ़ाया भी जा सकता है। हालांकि उन्होंने बच्चों की वैक्सीन लगाने की सलाह नहीं दी है। उन्होंने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को नियंत्रित करने में लोगों की भूमिका पर भी जोर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved