• img-fluid

    डेढ़ घंटे चलेगा मुख्यमंत्री का रोड शो, सभी विधानसभाओं से जुटेगी भीड़

  • January 17, 2024

    • 24 माह में बनने वाले एलिवेटेड ब्रिज की भी मिलेगी इंदौर को सौगात, राम मंदिर की प्रतिकृति का भी होगा लोकार्पण, तीन घंटे रहेंगे डॉ. मोहन यादव शहर में

    इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज भव्य रोड शो शहर में आयोजित किया गया है। भोपाल से 4 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचकर मुख्यमंत्री बड़ा गणपति जाएंगे और वहां दर्शन-पूजन के पश्चात रोड शो में शामिल होंगे और फिर राजवाड़ा पहुंचकर देवी अहिल्या माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ एलिवेटेड ब्रिज का वर्चुअली भूमिपूजन करेंगे। डेढ़ घंटे चलेगा मुख्यमंत्री का यह रोड शो, जिसमें सभी विधानसभा क्षेत्रों से भीड़ जुटाने का लक्ष्य भी विधायकों को दिया गया है। मुख्यमंत्री इस अवसर पर 21 टन लोह अपशिष्ट से तैयार की गई राम मंदिर की प्रतिकृति का लोकार्पण भी करेंगे।

    मुख्यमंत्री बनने के बाद ही पहली बार इंदौर आ रहे डॉ. मोहन यादव के भव्य स्वागत, सत्कार और रोड शो की तैयारी 25 दिसम्बर को पूर्व में की गई थी, मगर उस दिन सिर्फ हुकुमचंद मिल मजदूरों के कार्यक्रम में ही मुख्यमंत्री शामिल हो सके और उसके बाद तुरंत भोपाल चले गए, क्योंकि मंत्रिमंडल का गठन होना था। लिहाजा अब आज रोड शो की बारी आई है, जिसके लिए भाजपा ने जोर-शोर से तैयारी की है। 200 से अधिक स्वागत मंच बनाए गए हैं और बसों की व्यवस्था भी की गई है, ताकि सभी विधानसभा से बड़ी संख्या में लोगों को लाया जा सके। 1.4 किलोमीटर लम्बा यह रोड शो रहेगा, जो लगभग डेढ़ घंटे तक चलेगा। राजवाड़ा पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री बीआरटीएस पर 350 करोड़ की लागत से बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर का वर्चुअली भूमिपूजन करेंगे और फिर वहीं से वे विश्राम बाग पहुंचेंगे, जहां महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा राम मंदिर की बनवाई गई प्रतिकृति का मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण किया जाएगा। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित सभी विधायक-जनप्रतिनिधि और तमाम भाजपा कार्यकर्ता इस अवसर पर मौजूद रहेंगे और रोड शो के दौरान इंदौरी मेहमाननवाजी की परम्परा के मुताबिक ही मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत-सत्कार किया जाएगा। मुख्यमंत्री साढ़े 3 बजे भोपाल से रवाना होकर 4 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक उनका रोड शो चलेगा।


    तत्पश्चात राजवाड़ा पर ही एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमिपूजन किया जाना है। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री के मुताबिक केन्द्रीय सडक़ निधि योजना के अंतर्गत एलआईजी चौराहा से नवलखा चौराहा तक बनने वाले इस एलिवेटेड कॉरिडोर की लम्बाई 6.70 किलोमीटर रहेगी। चौड़ाई 15.15 मीटर और भूतल से पुल की ऊंचाई 10 मीटर प्रस्तावित की गई है। लगभग साढ़े 300 करोड़ रुपए की लागत इस ब्रिज पर आएगी, जिसकी एक भुजा गिटार चौराहा पर और एक भुजा गीता भवन पर मधुमिलन चौराहा की तरफ और इसी तरह एक भुजा शिवाजी वाटिका चौराहा पर पिपल्याहाना की तरफ रहेगी। इस एलिवेटेड ब्रिज के निर्माण के लिए 24 माह की समयसीमा तय की गई है। यह भी उल्लेखनीय है कि बीते कई वर्षों से यह एलिवेटेड ब्रिज अधर में था और पिछले दिनों कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में हुई बैठक में इसके निर्माण का निर्णय लिया गया और तत्पश्चात आज मुख्यमंत्री के रोड शो के साथ ही इसका वर्चुअल भूमिपूजन-शिलान्यास भी करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री लगभग 3 घंटे इंदौर में रहेंगे। राजवाड़ा से वे विश्रामबाग पहुंचेंगे, जहां 21 टन लोह अपशिष्ट से निर्मित करवाए गए राम मंदिर की प्रतिकृति का लोकार्पण किया जाना है। शाम 7 बजे यह आयोजन होना है। इसके पश्चात मुख्यमंत्री एयरपोर्ट पहुंचकर भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। भाजपा द्वारा इस रोड शो की तैयारी पिछले कुछ दिनों से की जा रही है। इंदौर जिले की सभी 9 विधानसभा सीटें चूंकि भाजपा के पास ही है, लिहाजा उनके विधायकों को रोड शो के लिए अधिक से अधिक भीड़ जुटाने का जिम्मा भी सौंप गया गया है, जिसके लिए बसों की व्यवस्था भी की गई है।

    फायर ब्रिगेड, ट्रैफिक डायवर्शन सहित महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी अधिकारियों को

    मुख्यमंत्री के आज के रोड शो के लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सपना लोवंशी, संयुक्त कलेक्टर विजय कुमार मंडलोई, अनुविभागीय अधिकारी कनाडिय़ा राकेश मोहन त्रिपाठी, एसडीओ पीआईयू अनिल कुमार शाह एवं अंकुर गुप्ता को विमानतल पर संपूर्ण आगमन एवं प्रस्थान संबंधी व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया हैं। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगंज ओम नारायण बडक़ुल, अनुविभागीय अधिकारी जूनी इंदौर घनश्याम धनगर, अनुविभागीय अधिकारी महू विनोद राठौर, तहसीलदार मल्हारगंज शैवाल सिंह, तहसीलदार राऊ नारायण नन्देडा तथा नायब तहसीलदार ओंकार मनाग्रे को बड़ा गणपति मंदिर पर एवं रोड शो मार्ग की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के दायित्व सौपे गए हैं। अपर कलेक्टर गौरव बैनल, अनुविभागीय अधिकारी हातोद अजय भुषण शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर रोशनी वर्धमान एवं डिप्टी कलेक्टर निधि वर्मा को कार्यक्रम स्थल पर मंच की साज-सज्जा एवं एलिवेटेड कॉरिडोर कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था, डिप्टी कलेक्टर चंद्र सिंह धार्वे, नायब तहसीलदार राऊ धीरेश प्रसाद सोनी व अन्य को जिम्मेदारी सौंपी गई।

    Share:

    लोकसभा चुनाव: इंदौर में विजयवर्गीय, ग्वालियर का जिम्मा नरोत्तम को; भाजपा ने नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी

    Wed Jan 17 , 2024
    नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों को लेकर दिल्ली में हुई भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की बैठक में मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों को 7 क्लस्टरों में बांटा गया है और इन क्लस्टरों की जिम्मेदारी भी नेताओं को सौंप दी गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री प्रहलाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved