महिदपुर। शनिवार को उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील मुख्यालय पर जनपद सभागृह में मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप क्षेत्र के विधायक बहादुर सिंह चौहान उपस्थित थे तथा अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष कृष्णा सूर्यवंशी ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती पूजन कर किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम के द्वारा अतिथियों का पुष्पमालाओं से सम्मान किया गया। इस अवसर पर एसडीएम एस.एन. सोनी, तहसीलदार विनोद शर्मा, सीएमओ सी.एस. सोनिक भाजपा जिला उपाध्यक्ष पदमसिंह पटेल, रीता बडग़ुजर, कैलाश पुरी गोस्वामी सहित जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। विधायक के द्वारा ग्रामीणों को शासन की योजनाओं के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा हितग्राही आमजन को कर्मकार कल्याण मंडल निर्माण श्रमिक पंजीयन, खसरा बी वन नकल, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र आदि शासकीय योजनाओं से हितग्राहियों को लाभावन्तित किया गया तथा उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के हितग्राही तथा गणमान्यजन उपस्थित थे।