img-fluid

मुख्यमंत्री की अधिकारियों को दो टूक… मप्र में माफिया को पनपने नहीं देंगे

April 18, 2022

  • भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, शिकायत मिलते ही लें एक्शन

भोपाल/भिंड। माफिया, अपराधियों, तस्करों आदि पर नकेल कसने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों को फ्री हैंड देते हुए कहा है कि मप्र में माफिया को पनपने नहीं देंगे। भिंड पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अलग-अलग विभागों की बैठक ली। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को दो टूक कह दिया कि जिले में भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम ने कहा कि जनता को परेशान करने और उनके हकों का हनन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई करें।
सीएम शिवराज ने अधिकारियों से कहा कि राशन वितरण व्यवस्था दुरुस्त करें। गड़बड़ी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करें। साथ ही सीएम ने सर्वे कर पात्र हितग्राहियों के नाम जोडऩे के निर्देश भी दिए। सीएम ने कहा कि गरीब का राशन गरीब को ही मिलना सुनिश्चित किया जाए। वहीं सीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भी गंभीरता दिखाई। उन्होंने पीएम आवास योजाना की शिकायतों को गंभीरता से लेने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही सीएम ने अधिकारियों से कहा कि माफियाओं को जिले में पनपने नहीं देना है।


माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं रुकनी चाहिए
मुख्यमंत्री ने जिले के कलेक्टर, एसपी को साफ शब्दों में कहा कि एंटी माफिया की कार्रवाई रुकनी नहीं चाहिए। गरीब का राशन गरीब तक पहुंचना चाहिए। किसी और ने खा लिया तो कठोर कार्रवाई करिए। सीएम ने भिंड जिले को प्रदेश में पहला कुपोषण मुक्त जिला बनाने पर भी जोर दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर पत्नी साधना सिंह के साथ रावतपुरा धाम में विशेष पूजा अर्चना करने पहुंचे थे। रविवार को दूसरे दिन बैठक से पहले उन्होंने पत्नी के साथ आंवले का पौधा रोपा। इसके बाद जिले के अधिकारियों के साथ कई विभागों की समीक्षा बैठक की। बैठक में राशन वितरण, पीएम आवास, मनरेगा, अमृत तालाब, लाड़ली लक्ष्मी, आंगनवाड़ी अडॉप्शन, कन्या विवाह योजना, अपने गांव-अपने शहर के गौरव दिवस के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा की गई।

गरीबों का राशन खाने वालों को छोडऩा मत
सीएम शिवराज कलेक्टर सतीश कुमार एस से कहा कि शिकायत मिल रही है कि गरीबों का राशन बीच में कोई खा जाता है। गरीबों का राशन गरीबों को मिलना चाहिए। बीच में अगर कोई खा रहा है तो उस पर कठोर कार्रवाई कीजिए। सर्वे कर पात्र हितग्राहियों के नाम जोडऩे के निर्देश देते हुए कहा कि गरीब का राशन गरीब को ही मिलना सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायतों को गंभीरता से लेने और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पीएम आवास का लाभ पात्र लोगों को ही मिलना चाहिए। आवास के बदले रुपये लेने की शिकायत मिली तो उसे छोड़ूंगा नहीं। मुख्यमंत्री ने ग्राम सोंसरा में मनरेगा में फर्जीवाड़े की जांच करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने एंटी माफिया कार्रवाई के लिए एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान से कहा कि एंटी माफिया की कार्रवाई रुकनी नहीं चाहिए। रेत माफिया, भू-माफिया या संगीन अपराध करने वाला हो, किसी को भी छोडऩा नहीं है। उन्होंने ऐसे लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने के लिए कहा है। कलेक्टर-एसपी से कहा ऐसे लोगों की सूची तैयार की जाए।

Share:

UP Weather: यूपी वालों को तपती गर्मी से मिलेगी राहत, 2 दिन बाद बारिश की संभावना

Mon Apr 18 , 2022
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए मौसम विभाग का ताजा अनुमान काफी राहत देने वाला है. अभी तक के अनुमान के मुताबिक दो दिनों बाद यानी 21 अप्रैल को प्रदेश में बारिश की संभावना है. बारिश का दायरा पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक रहेगा. हालांकि बारिश जोरदार नहीं, बल्कि हल्की फुल्की ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved