विधायक रमेश मेंदोला ने प्रशासन के अधिकारियों से बात कर हेलीपेड को 136 के ग्राउंड में शिफ्ट करवाया
इंदौर। मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर आईटीआई ग्राउंड पर उतारे जाने की तैयारी की जा रही थी, ताकि कार्यक्रम स्थल तक जल्दी पहुंचा जा सके। इसकी जानकारी जैसे ही खेल संगठनों को लगी तो उन्होंने विधायक रमेश मेंदोला से बात की और कहा कि इससे तो पूरी क्रिकेट पिच ही खराब हो जाएगी। बाद में तय हुआ कि हेलीकाप्टर को स्कीम 136 के मैदान पर उतारा जाएगा। इस पर खेल संगठनों ने विधायक का आभार जताया।
आईटीआई नंदानगर के ग्राउंड पर बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों का जमावड़ा रहता है। यहां विभिन्न क्लब द्वारा क्रिकेट के खिलाड़ियों को तैयार किया जाता है। दो दिन पहले जब मुख्यमंत्री मोहन यादव का कार्यक्रम तय हो रहा था, तब आईटीआई स्थित खेल मैदान में उनका हेलीपेड बनाए जाने की जानकारी खेल संगठनों को लगी। इस पर एमपीसीए के मैनेजिंग कमेटी सदस्य राजू चौहान ने वहां जाकर देखा तो वहां प्रशासन बीच में बनी पिच को खोदने की तैयारी कर रहा था। इस पर उन्होंने विधायक रमेश मेंदोला से बात की और कहा कि खिलािड़यों ने यह पिच तैयार की है और अगर पिच खराब हो गई तो बच्चे कहां खेलेंगे? इस पर मेंदोला ने प्रशासन के अधिकारियों से बात की और हेलीपेड को योजना क्रमांक 136 के ग्राउंड में शिफ्ट करवाया, जहां मुख्यमंत्री यादव का हेलीकाप्टर उतरेगा।
प्रभावित होगा एमआर-10 का यातायात
मुख्यमंत्री जब तक इंदौर में रहेंगे, तब तक एमआर 10 का यातायात प्रभावित होगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव जैसे ही इंदौर में उतरेंगे, उसके आधे घंटे पहले ही एमआर 10 पर यातायात बंद कर दिया जाएगा। उन्हें 136 नंबर ग्राउंड से कार्यक्रम स्थल तक लाया जाएगा। मुख्यमंत्री के काफिले के कारण कई सड़कों से ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जाएगा। इस दौरान परदेशीपुरा की ओर से उज्जैन की ओर जाने वाले वाहन भी प्रभावित होंगे। मुख्यमंत्री की वापसी का कार्यक्रम दोपहर पौने 1 बजे का है, तब तक यहां का ट्रैफिक अस्त-व्यस्त ही रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved