भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वास्थ्य बेहतर है। चिरायु अस्पताल की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि उनकी अन्य सभी रिपोर्ट नॉर्मल आई हैं। मुख्यमंत्री ने आज सुबह ट्वीट के जरिए अपने बेहतर स्वास्थ्य की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने लिखा कि निस्वास्र्थ भाव से अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना पीडि़तों की सेवा करने वाले प्रदेश के सभी कोरोना योद्धाओं को मैं प्रणाम करता हूं। मुख्यमंत्री ने लिखा कि कोरोना से डरने की बजाए आत्मविश्वास के साथ हमें इसका मुकाबला करना चाहिए। दो गज की दूरी रखना, हाथ धोते रखना और मास्क लगाना कोरोना से बचने के लिए सबसे बड़े अस्त्र हैं। अपने और अपनों के लिए इन अस्त्रों का उपयोग करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved