भोपाल। प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने नरसिंहपुर के साईंखेड़ा में किसान चौपाल कार्यक्रम में कृषकों से संवाद किया। इस मौके पर पटेल ने कहा कि भारत किसानों का देश है। भारत गांव में बसता है प्रधानमंत्री मोदी गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को शुरू किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, किसान क्रेडिट कार्ड व फसल बीमा योजना की शुरुआत की। किसानों को अपने खेत में जाने में तकलीफ नहीं हो, इसके लिए मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना भी शुरू की जायेगी। उन्होंने बताया कि पिछली सरकार में जब वे मंत्री थे तो उन्होंने हरदा जिले के मसन और भारत परेठिया गांवों का सर्वे कराकर लोगों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास पुस्तिका के माध्यम से उनकी आवासीय संपत्ति का मालिकाना हक दिलाया था। कृषि मंत्री ने सांईखेड़ा में कृषि उपज उपमंडी शुरू होने पर किसानों को बधाई दी और कहा कि इससे किसानों की लंबे समय से की जा रही मांग पूरी हो गई है और अब किसानों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने सांईखेड़ा कृषि उपज उपमंडी का नाम भगवान बलराम कृषि उपज उपमंडी करने की मांग पर इसका प्रस्ताव देने के निर्देश मंडी सचिव को दिये। उन्होंने कहा कि यह पूर्ण कृषि उपज मंडी होगी। यहां इलेक्ट्रानिक कांटा लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसान और व्यापारी एक गाड़ी के दो पहिये हैं। इनमें संतुलन जरूरी है। सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि किसान ने भारत की तकदीर व तस्वीर बदलने का काम किया है। किसान देश के विकास की धुरी हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जो नये कृषि कानून लागू किये गये हैं वे पूरी तरह से किसानों के हित में है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved