इन्दौर (Indore)। जिला उद्योग व्यापार केंद्र (District Industry Trade Center) के माध्यम से सरकार शिक्षित युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी युवा योजना के अंतर्गत 50 हजार से लेकर 25 लाख लाख रुपए तक के लोन यानी ऋण मुहैया करा रही है। इसके अलावा यदि कोई शिक्षित अनुभवी युवा ख़ुद का ऐसा लघु उद्योग शुरू करना चाहता है, जिससे वह खुद अन्य बेरोजगारो को अपने उद्योग में रोजगार दे सकता है तो ऐसे युवा उद्यमियों को प्रशासन 50 लाख रुपए तक का लोन दिलवाएगा।
जिला उद्योग व्यापार केंद्र के महाप्रबंधक एसएस मण्डलोई ने बताया कि शासन ने इस साल 31 मार्च तक इंदौर जिले के 300 शिक्षित बेरोजगारों को मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति के योजना के अंतर्गत जिला उद्योग व्यापार केंद्र के जरिये लोन दिया जा रहा है। अभी तक ऑन लाइन के माध्यम से 150 आवेदन इस योजना के लिए आ चुके है। अभी तक जितने आवेदन आए हैं, उनमें शिक्षित युवाओं ने 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपए के लोन यानी सरकारी ऋण के लिए आवेदन किए हैं।
सात साल में चुकाना पड़ता है लोन
इस योजना के अंतर्गत यह लोन बेरोजगार युवाओं को सात साल यानी 84 महीने तक के लिए दिया जाता है। इसके लिए 12वीं पास बेरोजगार की उम्र 18 से 40 वर्ष तय की गई । लोन लेने वाले बेरोजगार युवाओं के परिवार की सालाना आमदनी 12 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इसके अलावा आवेदन करने वाले युवा का नाम किसी भी बैंक की डिफाल्टर सूची में नहीं होना चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved