img-fluid

मुख्यमंत्री का ड्रीम प्लान है हर जिले में गीता भवन और ऑडिटोरियम बनाने का

October 05, 2024

  • आगर रोड के नरेश जिनिंग की जमीन पर बन सकता है गीता भवन और ऑडिटोरियम..विकास के नए द्वार खुलेंगे

उज्जैन। डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद उज्जैन में विकास के कई क्षेत्र खुल गए हैं और आने वाले दिनों में इसका असर दिखाई देगा। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि सिंहस्थ को देखते हुए भी कई बड़ी परियोजनाएँ शुरु हो रही है। इस के अलावा इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन होने से इसका असर दिखाई देगा।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि हर जिले में भगवान कृष्ण की धार्मिक और आध्यात्मिक जानकारी सभी को देने के उद्देश्य से गीता भवन बनाए जाएँगे। उनकी इसी घोषणा को देखते हुए नगर निगम ने आगर रोड की नरेश जिनिंग फैक्ट्री की जमीन को चिन्हित किया है। निगम आयुक्त आशीष पाठक ने बताया इस संबंध मुख्यमंत्री से चर्चा की जाएगी और उनके जैसे निर्देश हो गए उसे आधार पर काम किया जाएगा। फिलहाल यहाँ पर जो जमीन है, इस पर गीता भवन तथा एक बड़ा ऑडिटोरियम बनाने का प्लान बनाया जा रहा है, ताकि गीता भवन के साथ-साथ यहाँ पर सांस्कृतिक एवं धार्मिक गतिविधियाँ भी हो सके। हालांकि इस जमीन पर अभी स्टे भी है लेकिन वह जल्दी ही खत्म हो जाएगा और उसके बाद इस जमीन पर ऑडिटोरियम तथा गीता भवन बनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पुराने शहर में एक भी बड़ा ऑडिटोरियम नहीं हैं। इस कारण सांस्कृतिक एवं धार्मिक तथा अन्य गतिविधि करने के लिए अच्छा स्थान नहीं है। इसके लिए सभी को कालिदास संकुल और विश्वविद्यालय के विक्रम कीर्ति मंदिर का मुंह देखना पड़ता है, यदि यह ऑडिटोरियम बन गया तो पुराने शहर में धार्मिक सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों के लिए एक बड़ा स्थान मिल जाएगा।

Share:

भैरवगढ़ जेल में नवरात्रि के दौरान 690 कैदी कर रहे हैं उपवास

Sat Oct 5 , 2024
भोजन में दिया जा रहा फलाहार-जघन्य अपराधों के पुरुष कैदियों के साथ महिला कैदी भी कर रही है देवी उपासना उज्जैन। मुख्य भैरवगढ़ जेल में नवरात्रि पर्व के दौरान फलाहार दिया जा रहा है और कैदी महिला पुरुष देवी आराधना भी कर रहे हैं तथा व्रत भी रख रहे हैं। केंद्रीय भैरवगढ़ जेल के अधीक्षक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved