• img-fluid

    मुख्यमंत्री का 12 जुलाई को आष्टा आगमन… लाडली बहनाओ को घर घर जा कर पीले चांवल दे कर देगी निमंत्रण

    July 09, 2023

    • कम्युनिटी हाल से शुरू होगा सीएम का रोड शो,मुखर्जी ग्राउंड पर होगा मुख्य कार्यक्रम

    आष्टा। 12 जुलाई को मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर आष्टा आ रहे है। मुख्यमंत्री इस दिन मुखर्जी ग्राउंड कन्नौद रोड पर आयोजित राज्य स्तरीय सिंगल क्लिक से अनुग्रह सहायता राशि वितरण एवं लाडली बहना सम्मेलन में बहनाओ से संवाद कर संबोधित करेंगे। इसके पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का आष्टा नगर में रोड शो होगा जो कम्युनिटी हाल बस स्टैंड से शुरू हो कर बुधवारा,गल चौराहा,कालोनी चौराह,कन्नौद रोड से कार्यक्रम स्थल पहुचेगा। सीहोर जिला भाजपा मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के 12 जुलाई को आष्टा आगमन को लेकर सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय ने स्थानीय मानस भवन में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं,जनप्रतिनिधियों, मंडल अध्यक्षो, सभी मोर्चा,प्रकोष्ठों, की बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए रवि मालवीय ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा की मुख्यमंत्री जी का आष्टा में कार्यक्रम भव्य गरिमापूर्ण,ऐतिहासिक हो इसको लेकर सभी को मिल कर आयोजित कार्यक्रम,रोड शो को कैसे अच्छे से अच्छा,भव्य रूप दे कर कर सकते है,वैसी योजना बना कर कार्यक्रम को हम सब को सफल बनाना है। जिस मार्ग से मुख्यमंत्री का रोड शो होगा उस मार्ग पर सभी समाजों के,सभी व्यापारी संगठनों के,सामाजिक,धार्मिक संगठनों के,अन्य संगठनों के मंच बने,लाडली बहनाओ का मंच बने उस पर केवल लाडली बहने हो इन सभी मंचो से मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक स्वागत हो इसकी रूपरेखा बनाये। भाजपा संगठन के भी सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ,मंडलो के भी मंच बने वे भी मुख्यमंत्री जी का स्वागत करें। महिला मोर्चा घर घर जाये लाडली बहनाओ को पीले चांवल दे कर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आमंत्रित करे।



    बैठक में विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने अभी तक जो तैयारियां की,जो व्यवस्थाओ को सूचीबध्द किया आदि की जानकारी अपने उद्बोधन में दी। बैठक को जिला प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती,जिला महामंत्री धारासिंह पटेल,विधानसभा संयोजक राकेश सुरणा,पूर्व जिला अध्यक्ष ललित नागोरी ने भी संबोधित कर प्रमुख सुझाव रखे। तैयारी बैठक में सहकारी नेता देवीसिंह परमार,जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी गोपालसिंह,पूर्व विधायक अजीतसिंह,बाबूलाल पटेल,कैलाश बगाना,कल्याणसिंह ठाकुर,देवजी पटेल,ओम पटेल,ऋतु जैन,इदरीश खान,कालू भट्ट,पंकज नाकोडा,गजराज मेवाडा,भुरू खा, कृपालसिंह ठाकुर,रायसिंह मेवाडा,सोनू गुणवान, जनपद अध्यक्ष दीक्षा सोनू गुणवान,नपा अध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाडा,मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र केशव,प्रताप जाट,सुनील परमार,अतुल शर्मा,भगवानसिंह पटेल,संजीव पांचम,डॉ चंदा वोहरा,तारा कटारिया,प्रिया खंडेलवाल,डॉ सलीम,रवि शर्मा,मनोहर भोजवानी,धनरूपमल जैन,देवकरण पहलवान,लखन पाटीदार,सतीश सोनानिया, शंकरलाल बालोदिया,विष्णु परमार,मनीष धारवा,नीलेश खंडेलवाल,आनन्द जैन,सतीश पाटीदार,नरेन्द्रसिंह ठाकुर,पंकज राठी,बसंत पाठक,सुमित मेहता,बिल्लू वर्मा,मनोहर बैरागी,रानू परमार,रोहित सेन,गोकुल मेवाडा,विजेन्द्र सिंह ठाकुर,दशरथ मेवाडा,सहित बड़ी संख्या में जिला पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि,मण्डल अध्यक्ष,पार्षद,मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष-संयोजक,सहित बड़ी संख्या में आष्टा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता,पदाधिकारी उपस्तिथ थे। जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया कि बैठक के बाद जिला अध्यक्ष रवि मालवीय,जिला प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती ने सभी प्रमुख,वरिष्ठ नेताओं के साथ रोड शो,मंच व्यवस्था,आवागमन,नगर को स्वागत द्वारों,सरकार की योजनाओ,कार्यो के फ्लैक्स, बैनर, पोस्टर,झंडों आदि से नगर को सजाने,सहित अन्य प्रमुख व्यवस्थाओ को लेकर चर्चा कर रूपरेखा बनाई गई,कार्यो की जिम्मेदारियों को सौपा गया। आभार धारासिंह पटेल ने व्यक्त किया।

    Share:

    विकास कार्यों से बदल रही शहर की तस्वीर

    Sun Jul 9 , 2023
    शहर में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के ध्येय के साथ काम-नपाध्यक्ष सीहोर। शनिवार के शहर के वार्ड क्रमांक सात के अंतर्गत 20 लाख की लागत से दो निर्माण कार्य का भूमिपूजन नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने क्षेत्रवासियों से कराया। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि विजेन्द्र परमार सहित अन्य मौजूद थे। पार्षद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved