मेरठ । कोरोना संक्रमण (Corona infection) को कम करने में प्रदेश सरकार जी-जान से जुटी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) रविवार को मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा का दौरा करेंगे। प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारी मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारी में जुट गए हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ने की जुगत में लगे हैं। मुख्यमंत्री तेजी से प्रदेश के शहरों का दौरा कर रहे हैं और आश्चर्यजनक रूप से उन शहरों में कोरोना मामलों में गिरावट आ रही है। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा महानगरों का दौरा करेंगे। खासकर मेरठ में कोरोना संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है। यहां पर कोरोना से मरने वालों की तादात भी बहुत ज्यादा है। ऐसे में मुख्यमंत्री का खास फोकस मेरठ महानगर पर है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved