img-fluid

मुख्‍यमंत्री योगी बोले- यूपी डिफेंस कॉरिडोर में बनी तोपें गरजीं तो दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा पाक

February 18, 2023

बांदा/लखनऊ (Lucknow) । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को राज्य में बनने वाले डिफेंस कॉरिडोर (defense corridor) की सराहना करते हुए कहा कि एक बार यहां बनी तोपों की गर्जना हुई तो पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से अपने आप गायब हो जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ बुंदेलखंड क्षेत्र के बांदा में कालिंजर महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र को विकास से जोड़ने के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनाया गया है. अब चित्रकूट और दिल्ली के बीच यात्रा का समय घटकर साढ़े पांच घंटे हो जाएगा. लखनऊ में जारी एक बयान में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चित्रकूट में एक हवाई अड्डा बन रहा है. डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसका उद्देश्य भारतीय एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र की विदेशी आपूर्तिकर्ताओं पर निर्भरता को कम करना है. 11 अगस्त 2018 को अलीगढ़ में आयोजित एक बैठक में रक्षा उत्पादन में 3,700 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की घोषणा के साथ इसकी शुरुआत हुई थी.


महाराणा प्रताप और खंगार की मूर्ति का किया अनावरण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां CM योगी हेलीपैड से महाराणा प्रताप चौराहे पर महाराणा प्रताप और खंगार की मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कालिंजर महोत्सव का शुभारंभ किया. कालिंजर महोत्सव को राजकीय मेले का दर्जा दिया गया है.

CM योगी ने कहा कि मुझे नीलकंठ भगवान यानी शंकर की धरा अजेय दुर्ग कालिंजर में आने का सौभाग्य मिला है, मैं सभी को बधाई देता हूं. बुंदेलखंड क्षेत्र ऋषि मुनियों व संतों का क्षेत्र हैं.

महारानी दुर्गावती को कौन भूल सकता है. हमारी सरकार ने यहां के मेडिकल कॉलेज का नाम भी उन्हीं के नाम पर रखा है. योगी ने कहा कि जब मैं 2017 में CM बना, तब स्वतंत्र देव सिंह से कहा था कि यहां एक एक्सप्रेस वे बनाया जा सकता है, जो हमने दिया. आज बनकर कंप्लीट है.

‘चित्रकूट में बनने जा रहा है एयरपोर्ट’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम चित्रकूट में एक एयरपोर्ट देने जा रहे हैं. डिफेंस का कारोबार बढ़ा रहे हैं, जहां की तोपों की गर्जना से पाकिस्तान अपने आप तबाह हो जाएगा. बुंदेलखंड में पानी के लिए केन बेतवा लिंक परियोजना का काम जोरों पर है, जब यह शुरू होगा तो धरती में स्वर्ग दिखाई देगा. बुंदेलखंड नंबर एक पर है.

सीएम योगी ने बांदा जिला प्रशासन को आदेश दिया कि कालिंजर के किले के लिए ASI के साथ बैठकर बात करें. चंदेल राजाओं ने किला बनाकर अजेय दुर्ग बनाया था. इसे विकसित करने के लिए प्रशासन काम करे, पैसों की कोई कमी नहीं है. बुंदेलखंड के सभी किलों को आपस में जोड़ा जाए.

‘पूर्व की सरकारों ने दिया परिवारवाद को बढ़ावा’
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने परिवारवाद को बढ़ावा दिया. बुंदेलखंड के लोगों को परेशान किया. बुंदेलखंड को बदहाल स्थिति में पहुंचाने का काम किया. बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पहले क्यों नहीं बना? किले पहले जुड़ जाते, लेकिन नहीं हुआ, उनका काम ही अलग था.

उन्हें गरीबों, किसानों और महिलाओं से कोई मतलब नहीं था. उनके लिए परिवारवाद ही सब कुछ था. हम बिना भेदभाव के काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में पानी की समस्या रहती थी, हमने जल विभाग के दोनों मंत्री बुंदेलखंड से दिए.

Share:

भारत में भी की थी चीनी गुब्बारों ने अंडमान में जासूसी !

Sat Feb 18 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। हाल में अमेरिका (US) सहित कई देशों में चीन के जासूसी गुब्बारों (China’s spy balloons) ने चीन की पोल खोल दी तो वहीं अब नई खबर और सामने आ रही है। खबर यह है कि चीनी गुब्‍बारे (China’s spy balloons) ने अमेरिका (US) ही नहीं, बल्कि भारत में भी चीन ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved