img-fluid

मुख्यमंत्री योगी ने अपने अलादीन के चिराग से उप्र को हर मामले में नम्बर एक बनायाः अखिलेश

July 08, 2020

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को मुख्यमंत्री ने अपने अलादीन के चिराग से हर मामले में नम्बर एक बना दिया है।

उन्होंने कहा कि सत्ता संरक्षित अपराधों में नम्बर एक, रोजगार विनाश में नम्बर एक, कोरोना की धीमी जांच में नम्बर एक, किसानों की बदहाली में नम्बर एक, बीमार स्वास्थ्य सेवाओं में नम्बर एक, गड्ढा युक्त सड़कों में नम्बर एक, जातिगत भेदभाव में नम्बर एक, खराब शिक्षा में नम्बर एक और अन्याय में भी नम्बर एक है।

अखिलेश ने अपने बयान में कहा कि भाजपा सरकार में किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं। किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ नहीं मिल रहा है, वे बीमा कम्पनी के छलावे के शिकार हैं। खड़ी फसल को अन्ना पशु बर्बाद कर रहे हैं। बिजली कटौती से खेतों में बुवाई के काम में बाधा पड़ रही है। बाजार में बिचौलियों की वजह से सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं।

उन्होंने कहा कि देश में पहले से ही बेकारी चल रही है। कोरोना काल में इसमें और ज्यादा वृद्धि हुई। श्रमिक अभी भी अंधेरे में भटक रहे हैं। ऊपर से कुवैत में अप्रवासी कोटा विधेयक आने के बाद 8 लाख भारतीय बेकार होंगे। वे वापस आ सकते हैं। ऐसे में देश के अन्दर इनके लिए रोजगार ढूंढ़ना आसान नहीं होगा। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

बुधवार का राशिफल

Wed Jul 8 , 2020
युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 05.34, सूर्यास्त 07.06, ऋतु – वर्षा श्रावण कृष्ण पक्ष तृतीया, बुधवार, 08 जुलाई 2020 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved