लखनऊ । यूपी (UP) की सत्ता दोहराने की कोशिश में लगी भाजपा (BJP) के प्रदेश मुख्यालय से मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने प्रचार वाहनों (Campaign Vehicles) को रवाना किया (Flagged off) । उन्होंने अपनी सरकार के काम का ब्यौरा भी पेश किया। कहा कि यूपी से अपराधी पलायन कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में पहले लोगों को पलायन कराया जाता था, लेकिन अब अपराधी पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण के लिए हमारी सरकार में कोई जगह नहीं है। कहा कि हमने जो कहा वो करके दिखाया। हमने विकास सबका किया लेकिन तुष्टिकरण के लिए कोई जगह नहीं। इसी संकल्प के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि हमको इन प्रचार वाहनों का काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमने पांच वर्ष में प्रदेश में विकास का काफी काम करने के साथ प्रदेश की कानून-व्यवस्था को पटरी पर ला दिया है। 2017 से पहले प्रदेश से पलायन होता था, जबकि 2017 के बाद से प्रदेश प्रगति के पथ पर है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने जो कहा था, वह करके दिखाया है। 2017 के पहले प्रदेश में व्यापारी और अन्य लोग पलायन करते थे, लेकिन 2017 के बाद अपराधी पलायन कर रहे हैं, प्रदेश प्रगति का एक नई प्रतिमान स्थापित करते हुए आज देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था के रूप में प्रदेश के लोगों के जीवन में खुशहाली लाने के ²श्य में आगे बढ़ रही है।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या ने कहा कि यूपी में अब कोई माई का लाल पलायन नहीं करा सकता, इसलिए जनता की यही पुकार यूपी मांगे बीजेपी सरकार। उन्होंने कहा कि हम सपा बसपा के कुशासन को जनता के बीच ले जाएंगे और जनता में समर्थन मांगेंगे। कहा कि जनता इसे समझ रही है, इसलिए फिर भाजपा सरकार ही बनने जा रही है।भाजपा प्रदेश मुख्यालय से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेश भर के लिए यहां से प्रचार वाहनों को रवाना किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved