• img-fluid

    मुख्यमंत्री योगी के तथाकथित निर्देशों के बाद भी उप्र के हर क्षेत्र में स्थितियां अनियंत्रित: अखिलेश

  • August 27, 2020

    लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर​ निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तथाकथित निर्देशों के बाद भी उत्तर प्रदेश के हर क्षेत्र में स्थितियां अनियंत्रित हैं। सरकारी नीतियों का सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव किसानों और खेती पर पड़ा है। यूरिया की अनुपलब्धता के कारण खेती के सामने संकट है।

    उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार में संकट के समाधान की जगह उसका विस्तार ही दिखाई दे रहा है। खरीफ की फसल खाद के बगैर बर्बाद होने के कगार पर है। राज्य सरकार खाद के कालाबाजारियों पर सख्ती से हिचक रही है क्योंकि इनमें भाजपा के लोग भी शामिल है।

    सपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी ढिलाई का फायदा उठाते हुए बाजार में यूरिया खाद, जिसकी निर्धारित कीमत 266 रुपये प्रति बोरी है, 400 रुपये से लेकर 800 रुपये तक में बिक रही है। साधन सहकारी समितियों के गोदाम खाली बताए जा रहे हैं। ब्लैक करने वालों ने अपने नौकरों, घरवालों और दूसरे फर्जी नामों पर खाद की बिक्री दिखाकर माल हड़प लिया है। इस तरह हजारों कुंतल खाद अवैध ढंग से बाजार से गायब कर दी गई है। परेशान हाल किसान भटक रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि कृषि विभाग मामले में लीपापोती कर रहा है तो मुख्यमंत्री लम्बी-चौड़ी घोषणा करने के बाद पलट कर नहीं देखते कि उनके अधिकारी गम्भीरता से उन्हें ले भी रहें या नहीं। किसान की चिंता है कि अगर उसे जल्दी ही यूरिया खाद नहीं मिली तो उसके धान की फसल बर्बाद हो जाएगी। खाद के बगैर फसल के दाने कमजोर होंगे और पैदावार भी कम होगी। तब किसान के सामने आर्थिक संकट भी उत्पन्न हो जाएगा। उसके कर्ज की अदाएगी भी नहीं हो पाएगी। इसीलिए वह खाद की खरीद के लिए कई कोस चलकर भी सुबह-सुबह 5-6 बजे ही साधन सहकारी समिति के सामने पहुंच जाता है और घंटो लाइन में लगे होने के बावजूद भी उसे निराशा ही हाथ लगती है।

    सपा अध्यक्ष ने कहा कि यह भाजपा राज की विशेषता है कि वह हर किसी को लाइन में जरूर लगा देता है। लाइन में घंटो खड़े होकर भी कुछ न हासिल होना लोगों की नियति बन गई है।

    मुख्यमंत्री अपनी आदत के अनुसार सख्त कार्रवाई के आदेश जारी करने में देर नहीं करते हैं। लेकिन, अधिकारी अपनी मनमानी से नहीं चूकते हैं। राजधानी में ही कई ऐसी साधन सहकारी समितियां है जो कई साल से बंद पड़ी हैं। खुले आम कालाबाजारी हो रही है। खाद विक्रेता, अफसर और माफिया मिलकर किसानों को लूट रहे हैं। उन्हें मालूम है कि भाजपा सरकार उनके खिलाफ कुछ नहीं करेगी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    जियो 1 करोड़ ग्राहक जोड़कर टॉप पर, वोडा-आइडिया और एयरटेल ने खो दिए 2.68 करोड़ ग्राहक

    Thu Aug 27 , 2020
    नई दिल्‍ली। कोविड-19 की वजह से लागू लॉकडाउन में वोडा-आइडिया और एयरटेल को भारी झटका लगा है, जबकि रिलायंस जियो ने करीब एक करोड़ नए ग्राहक जोड़कर अपनी बादशाहत कायम रखी है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के बुधवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक मार्च से मई के बीच में वोडा-आइडिया और एयरटेल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved