मथुरा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने ब्रजवासियों को (To the People of Braj) श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर (On the occasion of Shri Krishna’s Birth Anniversary) 1037 करोड़ की 178 विकास परियोजनाओं की (178 Development Projects worth Rs. 1037 Crore) सौगात दी (Gifted) । उन्होंने कृष्ण जन्माष्टमी का शुभारंभ 1,037 करोड़ की 178 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के साथ किया ।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ब्रजवासियों को रोप-वे की सौगात दी। उन्होंने 15.89 करोड़ रुपये की लागत से मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के अधीन पीपीपी मॉडल पर रोपवे प्रोजेक्ट की शुरुआत की। इससे ब्रह्मांचल पर्वत पर विराजमान लाडली किशोरी राधा रानी के लिए भक्तों को अब 251 सीढ़ियां चढ़नी नहीं पड़ेंगी। अब रोप-वे से राधा रानी के मंदिर तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को आसानी होगी।
यहां पर पर्यटकों के लिए शौचालय, कैंटीन आदि मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। 210 मीटर लंबे इस रोपवे में 12 ट्रॉली संचालित होंगी। सभी ट्रॉली में 6 लोगों के एक साथ बैठने की क्षमता होगी । अब भक्त सिर्फ कुछ ही मिनट में ब्रह्मांचल पर्वत पर विराजमान श्रीजी के मंदिर पहुंच सकेंगे। रोप-वे में प्रति यात्री आने-जाने के लिए 100 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि सिर्फ एक तरफ रोप-वे के इस्तेमाल पर 60 रुपए देने होंगे। वहीं 5 साल से ज्यादा आयु के बच्चे के लिए भी टिकट खरीदना अनिवार्य होगा।
बता दें कि जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा में ही रहेंगे। वो कल सुबह श्रीकृष्ण जन्मस्थान में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वो श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देंगे। इसके बाद मथुरा से रवाना हो जाएंगे। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को देखते हुए मथुरा में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर भारी सुरक्षा बल की ड्यूटी लगाई गई है। एटीएस की स्पेशल टीम की भी तैनाती की गई है। पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर निगाह बनाए हुए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved