• img-fluid

    भाजपा की कमजोर सीटों पर आज ताकत लगाएंगे मुख्यमंत्री, पहली बार चार विधानसभाओं में सभा

  • November 04, 2023

    • मधु, गोलू, उषा और बाबा के लिए मांगेेंगे वोट

    इंदौर (Indore)। मुख्यमंत्री आज पहली बार शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की दो-दो विधानसभाओं में जाकर सभा लेंगे। इन सीटों पर मुख्यमंत्री की डिमांड थीं और भाजपा के अंदरूनी सर्वे के लिहाज से ये सीटें कमजोर हैं। हालांकि इनमें तीन पर भाजपा विधायक और एक पर कांग्रेस विधायक हैं। शाम को मुख्यमंत्री एक के बाद एक विधनसभा में जाकर बैठक लेंगे। पहली सभा महू विधानसभा के महू में होगी, जहां उषा ठाकुर के समर्थन में वे वोट मांगेेंगे। इंदौर जिले में जिन चार विधानसभा सीटों पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की आज सभा होना है, उसमें महू विधानसभा, राऊ विधानसभा, पांच नंबर और सबसे आखरी में तीन नंबर में सभा होना है।


    फिलहाल सभी जगह मुख्यमंत्री की डिमांड है और हर कोई प्रत्याशी चाहता है कि चौहान उनकी विधानसभा में दो से तीन बार आ जाए, ताकि उनका माहौल बन जाए। महू में मुख्यमंत्री की शाम साढ़े पांच बजे आजाद मैदान पर सभा है। महू में उषा ठाकुर की स्थिति कमजोर बताई जा रही है, क्योंकि यहां पांच सालों में उनका विरोध होता रहा। इसके बाद मुख्यमंत्री राऊ विधानसभा में पहुंचेंगे और मधु वर्मा के पक्ष में राऊ के तेजाजी चौक में सभा करेंगे। मुख्यमंत्री के लिए भी यह सीट प्रतिष्ठा का प्रश्न है। सबसे पहला टिकट इसी सीट पर घोषित किया गया था। तीसरी सभा महेन्द्र हार्डिया के लिए लेंगे। यह सभा पंचम की फेल मैदान में रखी गई है। हार्डिया पिछला चुनाव बहुत ही कम वोटों से जीते थे और इस बार यहां सत्यनारायण पटेल ने जीत के सारे दांव-पेंच झोंक दिए हैं। इस बार इसी सीट को लेकर भाजपा भी संवेदनशील हैं। 3 नंबर विधानसभा में पार्टी ने गोलू शुक्ला को मैदान में उतारा है, लेकिन गोलू अभी तक यहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं में सामंजस्य नहीं बना पाए हैं, इसलिए सीट को लेकर भी पार्टी ज्यादा ध्यान दे रही है। यहां गाड़ी अड्डा पर सभा होना है।

    Share:

    दिवाली से पहले भोपाल की हवा खराब, 18 दिन में वायु प्रदूषण हुआ दोगुना; इन्हें सबसे ज्यादा खतरा

    Sat Nov 4 , 2023
    भोपाल: दिवाली से पहले दिल्ली के बाद अब भोपाल की हवा खराब हो गई है. पिछले 18 दिनों में शहर में वायु प्रदूषण दोगुना हो गया है. 72 घंटे में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 200 के पार पहुंच गया है. भोपाल में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 249 दर्ज किया गया, जो पिछले सप्ताह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved