विकास के अगले 4 साल के रोडमैप पर भी बात होगी
इंदौर।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) आज भोपाल (Bhopal) में इंदौर (Indore) के विधायकों (MLA) से रूबरू होंगे। इसके पीछे उनका मकसद उनके विधानसभा क्षेत्र (Assembly Area) की जरूरतों को जानने के साथ ही पिछले 6 माह में उनके द्वारा किए गए कामकाज की समीक्षा करना भी है।
मुख्यमंत्री की विधायकों से यह मुलाकात आज मुख्यमंत्री निवास स्थित सभागार में होगी। वे अभी तक चार संभागों के विधायकों से रूबरू हो चुके हैं और आज इंदौर संभाग का नंबर है। इस संवाद के लिए विधायकों को पूरी तैयारी के साथ पहुंचने के लिए कहा गया है। उनसे यह जानकारी भी चाहिए विधायक निर्वाचित होने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए उन्होंने क्या-क्या काम किए हैं। विकास के मामले में उनकी प्राथमिकताएं क्या हैं और उनमें भी वे पहले कौन से काम चाहते हैं। क्षेत्र से संबंधित अफसर के मामले में भी विधायकों से फीडबैक लिया जाएगा। उनका यह फीडबैक आने वाले समय में होने वाले प्रशासनिक बदलाव में भी भूमिका रखेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved