• img-fluid

    निगम परिषद हॉल का कल मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण, सभापतियों सहित विधायकों को दिया आमंत्रण

  • February 01, 2024

    इंदौर। रामसर साइट पर विश्व वेटलैंड-डे आयोजन में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नगर निगम मुख्यालय पहुंचेंगे, जहां परिसर में नए परिषद् भवन में निर्मित हुए हॉल का लोकार्पण करेंगे। बीते कई वर्षों से इसका निर्माण चल रहा है। पिछले दिनों महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने फटाफट हॉल का निर्माण पहले करवाया, ताकि बजट, निगम सम्मेलन के आयोजन हो सकें। कल रात 11 बजे मुख्यमंत्री से सहमति मिलने के बाद ताबड़तोड़ लोकार्पण की तैयारी की गई। सभी पूर्व महापौर, सभापति, विधायकों को इस आयोजन में आमंत्रित किया गया है। इस हॉल का नाम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर रखा गया है। अभी निगम का आगामी सम्मेलन भी इसी हॉल में आयोजित किया जाएगा।

    निगम परिसर में ही एक सर्वसुविधायुक्त परिषद् भवन बनाने का निर्णय कई साल पहले लिया गया और 11 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च करने का अनुमान लगाया गया। मगर धीमी गति से बिल्डिंग का काम चलता रहा, तो अभी भी पूरा नहीं हुआ है। मगर निगम परिषद् हॉल अवश्य पूर्ण करवा लिया गया। पिछले दिनों ही महापौर ने नवनिर्वाचित विधायकों को भी इस हॉल का दौरा करवाया था। दरअसल नगर निगम बीते कई सालों से अपनी बजट बैठक के अलावा सम्मेलन ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर सहित निजी होटलों में कर रहा है। महापौर परिषद् के सदस्य और जनकार्य व उद्यान समिति प्रभारी राजेन्द्र राठौर ने कल के आयोजन की पुष्टि करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा इस नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया जा रहा है।


    सिरपुर तालाब पर रामसर साइट पर कल के आयोजन के बाद मुख्यमंत्री निगम मुख्यालय पहुंचेंगे, जहां नवनिर्मित हॉल का लोकार्पण उनके द्वारा किया जाएगा। सभी पूर्व महापौर, सभापति सहित विधायकों को इस आयोजन के लिए आमंत्रित किया गया है। 125 की बैठक क्षमता हॉल में और ऊपर बनी दर्शक दिर्घा में भी 125 की बैठक क्षमता रहेगी। बीते कुछ दिनों में ही इस परिषद् हॉल निर्माण कार्य में तेजी आई और महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी लगातार इसकी मॉनिटरिंग करते रहे, ताकि अब निगम परिसर में ही बैठकें हो सकें। बाहर आयोजन करने पर लाखों रुपए का किराया चुकाना पड़ता है। अभी पिछले दिनों ही महापौर की पहल पर इंदौर जिले के सभी विधायकों को भी नगर निगम में आमंत्रित किया गया और उन्होंने इस नवनिर्मित हॉल का अवलोकन किया और कुछ सुझाव भी निगम को दिए। जनकार्य समिति प्रभारी श्री राठौर के मुताबिक कल रात ही मुख्यमंत्री से लोकार्पण का समय मिल पाया और आज रात तक परिषद् हॉल की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

    बिल्डिंग का निर्माण अभी अधूरा, 6 माह और लगेंगे
    निगम परिसर में लगभग 10 साल पहले नए भवन का निर्माण शुरू करवाया था। मगर अभी तक बिल्डिंग पूरी नहीं बन सकी है। बीच में लम्बे समय तक तो बिल्डंग का निर्माण ही ठप पड़ा रहा। फिर जब चुनी हुई परिषद् अस्तित्व में आई उसके बाद बिल्डिंग सहित परिषद् हॉल के निर्माण में तेजी आई। चूंकि इसकी निर्माण लागत भी बढ़ गई और निगम समय पर ठेकेदार को भुगतान भी नहीं कर सका, जिसके चलते काम रूका रहा। मगर अब जनकार्य समिति प्रभारी राजेन्द्र राठौर का कहना है कि अगले 5-6 महीने में बिल्डिंग का निर्माण भी पूर्ण कर लिया जाएगा, जिसमें महत्वपूर्ण विभागों की शिफ्टिंग हो जाएगी। अभी इस बिल्डिंग के नीचे वाले हिस्से में तो कई विभाग चल भी रहे हैं। 4 मंजिला यह बिल्डिंग तैयार होने के बाद फिर पुरानी बिल्डिंग पर नव निर्माण किया जाएगा।

    Share:

    शहर में 28 जगह डेंगू का लार्वा मिला, स्वास्थ्य विभाग ने 4302 जगह सर्वे किए; डेंगू के मरीज मिलना बंद मगर...

    Thu Feb 1 , 2024
    इंदौर। शहर में डेंगू पीडि़त मरीज तो मिलना बंद हो गए, मगर डेंगू वाले मच्छर के पनपने का सबसे बड़ा कारण लार्वा का मिलना अभी भी जारी है। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड के अनुसार 1 जनवरी से 31 जनवरी तक शहर में 28 जगह लार्वा पाया गया, जिसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हाथोहाथ नष्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved